बदायूं फैक्ट्री में लगी आग।
बदायूं : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बुधवार देर रात सहसवान रोड स्थित उझानी की मेंथा ऑयल फैक्ट्री में ऐसा भीषण अग्निकांड हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया। फैक्ट्री में लगी आग से उठती लपटें और सिलसिलेवार धमाकों की आवाजें दूर-दूर तक सुनाई दीं। ग्रामीणों ने खौफ के साए में पूरी रात खेतों में गुजारी।
बदायूं की शांत फिजाओं में देर रात अचानक विस्फोटों की गूंज गूंजी और आग की लपटों ने आसमान को लाल कर दिया। उझानी नगर और आसपास के गांवों में लोग दहशत के मारे घरों से बाहर निकल आए। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पाने की मशक्कत करती रहीं।
DM अवनीश कुमार राय और SSP ब्रजेश कुमार सिंह ने रात में ही मौके पर पहुंचकर हालात संभाले और आसपास के गांवों को एहतियातन खाली कराने के आदेश दिए। प्रशासन की तत्परता के बावजूद आग का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा था।
आग की भीषणता को देखते हुए प्रशासन ने बरेली, संभल और बदायूं से अतिरिक्त दमकल गाड़ियां मंगवाईं। करीब 18 घंटे तक लगातार आग बुझाने का अभियान चला, तब जाकर राहत की सांस ली गई। आग की लपटों और धमाकों के बीच दमकल कर्मियों ने जान की बाजी लगाकर हालात पर काबू पाया।
फैक्ट्री स्वामी के मुताबिक, अग्निकांड में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। हालांकि गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। प्रशासन का कहना है कि अभी तक किसी के अंदर फंसे होने की पुष्टि नहीं हुई है।
फैक्ट्री मालिक ने दावा किया कि स्ट्रक्चर गिरने से मेंथा ऑयल का रिसाव हुआ, जिससे यह भीषण आग लगी। वहीं DM अवनीश कुमार राय ने कहा है कि आग लगने की असल वजह की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
धमाकों और आग की भयावहता ने लोगों की नींद उड़ा दी। नगर उझानी और आसपास के गांवों में लोगों ने रात खेतों में गुजारी। कई ग्रामीणों ने आग की लपटों को मोबाइल में कैद किया, जो सुबह होते-होते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Published on:
23 May 2025 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबदायूं
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग