Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘जाट’ पर बुरे फंसे सनी देओल-रणदीप हुड्डा, एक्टर्स के खिलाफ केस दर्ज, जानें पूरा मामला?

सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'जाट' एक विवाद में फंस गई है, जिसमें उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

2 min read

मुंबई

image

Saurabh Mall

Apr 18, 2025

Sunny Deol-Randeep Hooda

Sunny Deol-Randeep Hooda

Jaat Movie Updates: सनी देओल, रणदीप हुड्डा स्टारर ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। 10 अप्रैल को रिलीज हुई 'जाट' ने अब तक 61 करोड़ की कमाई की है। कल गुरुवार को सनी देओल ने ‘जाट 2’ का अनाउंसमेंट किया था।

आज शुक्रवार को फिल्म को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। जालंधर के थाना सदर में सनी देओल, रणदीप हुड्डा समेत टीम के अन्य सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

एक्टर्स-निर्देशक के खिलाफ केस दर्ज

जालंधर के थाना सदर में ‘जाट’ फिल्म के अभिनेता सनी देओल, रणदीप हुड्डा, वीनित कुमार, निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी, प्रोड्यूसर नवीन मलिनेनी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। फिल्म के सदस्यों पर मामला जालंधर के गांव फोलरीवाल निवासी विकल्फ गोल्ड के बयानों पर दर्ज हुआ है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा 299 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है।

ईसाई समुदाय ने हाल ही में ‘जाट’ फिल्म में एक सीन को लेकर पुलिस कमिश्नरेट दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था। समुदाय का आरोप है कि फिल्म के एक सीन में प्रभु यीशु और धर्म से जुड़ी पवित्र चीजों की बेअदबी की गई है, जिसे लेकर उन्होंने अधिकारियों को मामला दर्ज करवाने की मांग के साथ पत्र सौंपा था।

पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया कि 'जाट' मूवी में प्रभु यीशु मसीह के सलीब (लकड़ी का बना क्रॉस) वाले दृश्य की नकल करके ईसाईयों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़ें: A.R. रहमान ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी, सायरा से 29 साल की शादी टूटने पर बोले-इमोशनल मामला…

'जाट' फिल्म के बारे में जानें

'जाट' का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है। सनी देओल के साथ फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा खतरनाक खलनायक 'रणतुंगा' के किरदार में हैं। फिल्म में उर्वशी रौतेला का एक आइटम सॉन्ग 'टच किया' भी है।

हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई फिल्म 'जाट' का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स ने पीपल मीडिया फैक्ट्री के साथ मिलकर किया है।