Sonu Nigam In Trouble: मशहूर सिंगर सोनू निगम एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। बेंगलुरु के अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि उन्होंने एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान कन्नड़ भाषा और लोगों की भावनाओं को आहत किया है।
हाल ही में बेंगलुरु में आयोजित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान सोनू निगम से एक दर्शक ने बार-बार कन्नड़ में गाना गाने की मांग की। इस पर सोनू ने प्रदर्शन रोकते हुए जवाब दिया, जिसकी तुलना उन्होंने आतंकवाद और पहलगाम जैसी घटनाओं से कर दी। इसी बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
सोनू निगम पर IPC की उन धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है जो समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने, मानहानि और भाषाई भावनाओं को ठेस पहुंचाने से जुड़ी हैं। कर्नाटक रक्षण वेदिके (केआरवी) नाम के प्रमुख कन्नड़ संगठन ने सोनू निगम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। संगठन की मांग है कि सोनू निगम अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। साथ ही चेतावनी दी गई है कि जब तक माफी नहीं मांगी जाती, तब तक उन्हें कर्नाटक में प्रदर्शन नहीं करने दिया जाएगा।
सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "जो लोग मंच पर चिल्ला रहे थे, वे गुंडों की तरह बर्ताव कर रहे थे। कई लोग उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे थे। मैं उन्हें यह समझाना चाहता था कि नफरत की भाषा नहीं बोली जानी चाहिए। पहलगाम हमले में किसी की भाषा नहीं पूछी गई थी। कन्नड़ लोग बहुत अच्छे हैं, लेकिन कुछ लोग प्यार के बीच नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।"
कॉन्सर्ट के दौरान सोनू निगम ने कहा था, "मैंने कई भाषाओं में गाने गाए हैं, लेकिन कन्नड़ में गाए गाने मेरे करियर के सबसे बेहतरीन गानों में से हैं। मैं जब भी बेंगलुरु आता हूं, यहां से बहुत प्यार लेकर लौटता हूं।"
Published on:
03 May 2025 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग