Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chatrapti Shivaji पर फिल्म बना रहे हैं Riteish Deshmukh, ‘Raid 2’ में दादा भाई बनकर दिखाएंगे दादागिरी

Movie on Chatrapati Shivaji: रितेश देशमुख ने वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, " मुंबई फिल्म कंपनी और ऑफिशियल जियो स्टूडियो वर्तमान में भारत के सबसे महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर एक फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।

3 min read

मुंबई

image

Vikash Singh

Apr 17, 2025

Riteish Deshmukh New Movie: अभिनेता रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वह योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर एक फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, जिसका शीर्षक 'राजा शिवाजी' है, जिसका लोगो डिजाइन के लिए उन्हें प्रतिभाशाली कलाकारों का जरूरत है।

फिल्म का नाम होगा राजा शिवाजी

सोशल मीडिया पर स्टार ने खुलासा किया कि उनका प्रोडक्शन हाउस, मुंबई फिल्म कंपनी, जियो स्टूडियो के साथ मिलकर वर्तमान में भारत के सबसे महान योद्धाओं में से एक छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक फिल्म पर काम कर रहा है। उन्होंने फिल्म का नाम ‘राजा शिवाजी’ बताया। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए देशमुखे ने कलाकारों और डिजाइनर्स से अपना कौशल दिखाने की बात कही।

जियो स्टूडियो के साथ मिलकर बना रहे हैं फिल्म

वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, " मुंबई फिल्म कंपनी और ऑफिशियल जियो स्टूडियो वर्तमान में भारत के सबसे महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर एक फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, जिसका टाइटल ‘राजा शिवाजी’ देवनागरी और रोमन, अंग्रेजी है। यदि आप चुनौती के लिए तैयार हैं, तो कृपया अपने डिजाइन हमारे साथ शेयर करें।"

रेड-2 में दादा भाई की भूमिका में नजर आएंगे रितेश देशमुख

बॉलीवुड में काम की बात करें तो रितेश देशमुख अजय देवगन स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘रेड-2’ में खलनायक 'दादा भाई' के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया। एक बार फिर से ‘अमय पटनायक’ काला धन जमा करने वाले सत्ताधारी के खिलाफ मोर्चा खोलते नजर आए।

राजनेता के किरदार में धमाका करने के लिए तैयार हैं रितेश

‘रेड 2’ के ट्रेलर में अजय देवगन और ‘दादा भाई’ (रितेश देशमुख) के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। फिल्म में ‘अमय पटनायक’ 75वां छापा ‘दादा भाई’ (रितेश देशमुख) के घर में मारते नजर आएंगे। फिल्म में रितेश देशमुख एक प्रभावशाली राजनेता के रूप में एकदम अलग तरह के किरदार में हैं। वहीं, अजय देवगन फिर से ईमानदार ऑफिसर के रूप में छाने को तैयार हैं। दादा भाई अपनी चालें चलते हैं। वहीं, उन्हें विफल करने में जुटे निडर आईआरएस अधिकारी पटनायक की हिम्मत इस बार और भी बढ़ती दिखी।


यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha ने तलाक पर ट्रोलर को लताड़ा, बोलीं-पहले तेरे मम्मी-पापा करेंगे, फिर हम…

1 मई को रिलीज होगी रेड 2

पटनायक इस बार वह 4,200 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले को सुलझाते नजर आएंगे। ‘रेड 2’ के निर्माताओं ने रिलीज डेट की हाल ही में घोषणा की और बताया कि फिल्म सिनेमाघरों में इसी साल 1 मई को रिलीज होगी। राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में तैयार 'रेड 2' में रितेश देशमुख, अजय देवगन के अलावा वाणी कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं।
यह भी पढ़ें: Pawan Singh की पत्नी Jyoti Singh ने काटा गदर, फैंस बोले- भौकाल मचा दिया भौजी!