
Pankaj Tripathi
Pankaj Tripathi Birthday: पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड और ओटीटी के मशहूर और चहेते स्टार में से एक हैं। एक्टर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट किए हैं। फिर चाहे 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'मिर्जापुर', 'स्त्री','ओ माई गोड 2' के साथ और भी फेमस प्रोजेक्ट शामिल हैं। आज यानी 28 सितंबर को पंकज त्रिपाठी अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। 28 सितंबर के अलावा एक्टर 5 सितंबर को भी अपना बर्थडे मनाते हैं। साल में दो बार बर्थडे मनाने के पीछे का कारण एक्टर ने खुद बताया है। आइए जानते हैं पंकज त्रिपाठी के साल में दो बार बर्थडे मनाने की वजह।
पंकज त्रिपाठी 28 सितंबर को अपना असली जन्मदिन मना रहे हैं। लेकिन बीते दिनों एक इंटरव्यू में बात करते हुए एक्टर ने खुद अपने दो-दो बर्थडे मनाने के पीछे का सच बताया था। पंकज त्रिपाठी ने अपने दो बर्थडे के बारे में बात करते हुए कहा, "मेरा तो 5 सितम्बर, जो कि सही है आपका कहना, लेकिन उसमें भी कहानी है। मेरा दो बर्थडे है, एक 5 सितम्बर और एक 28 सितम्बर। 28 वाला सही बर्थडे है।" आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी का जन्म 28 सितम्बर 1976 को बिहार के गोपालगंज जिले के बेलसंड गांव में हुआ था।
5 सितम्बर वाला बर्थडे का किस्सा सुनाते हुए उन्होंने कहा, 'भैया गए थे गांव के स्कूल में मेरा एडमिशन करवाने के लिए। वो जब एडमिशन के लिए पहुंचे तो टीचर ने पूछा कि कब का है जन्मदिन, क्या लिखें। भैया बोले- सितम्बर तो याद है लेकिन तारीख याद नहीं। वो घर से पता करके नहीं गए थे कि कौन सी तारीख है। टीचर ने शायद बोला होगा- मैं ये आकलन लगा रहा हूं कि जब सितम्बर है और तारीख याद नहीं त 5 सितम्बर डालो, अच्छा दिन है टीचर्स डे है और फिर मेरा जन्मदिन 5 सितम्बर को होने लगा।'
पंकज त्रिपाठी ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'रावण', 'मसान', 'बरेली की बर्फी', 'न्यूटन', 'स्त्री', 'लूडो', 'मिमी', 'गुंजन सक्सेना', 'शेरदिल: द पीलीभीत सागा', और 'बच्चन पांडे' 'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 3' , 'ओ माई गोड 2', 'मिर्जापुर' जैसे प्रोजेक्ट में नजर आ चुके हैं।
Published on:
28 Sept 2024 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग

