
सतीश शाह का 74 वर्ष की आयु में हुआ निधन। (फोटो सोर्स: पत्रिका डिजाइन)
Actor Sahish Shah Death: अभिनय जगत से एक दुखद खबर आ रही है. 'जाने भी दो यारों' और 'Sara Bhai Vs Sara Bhai' फेम एक्टर सतीश शाह का 74 साल की उम्र में किडनी फेल होने से निधन हो गया है। अभी पंकज धीर और असरानी के निधन की खबर से लोग उबर नहीं पाए थे कि अब एक और बुरी खबर आई है। इस दिग्गज कलाकार का जाना इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका है। बॉलीवुड, टीवी जगत और कॉमेडी जगत में शोक की लहर है।
सतीश शाह ने अपने करियर में ढेरों फिल्मों में काम किया। हालांकि, घर-घर में लोग उनको पॉपुलर टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में उनके इंद्रवदन साराभाई उर्फ इंदु के किरदार से जानते हैं। ये एक कॉमेडी शो था, और एक्टर का इसमें अभिनय जबरदस्त था। बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 'जाने भी दो यारों', 'हम आपके हैं कौन', 'दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे' 'रा-वन', 'रमैया वस्तावैया', 'खिचड़ी', और 'मुझसे शादी करोगी' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।
अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाने वाले सतीश शाह का जन्म 1951 में हुआ था। बॉलीवुड फिल्म 'भगवान परशुराम' से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले सतीश शाह ने जेवियर कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से पढ़ाई पूरी की थी। एक्टिंग में नाम बनाने के बाद उन्होंने साल 1972 में डिजाइनर मधु शाह से शादी की थी। बता दें कि कोरोना काल में उन्होंने कोविड का सामना किया। उनकी पुरानी फिल्मों की बात की जाए तो उन्होंने 'अजीब दास्तान', 'गमन', 'उमराव जान', 'शक्ति', 'विक्रम बेताल' जैसी फिल्मों में काम किया था।
शाहरुख खान की फिल्म 'मैं हूं न' में सतीश शाह के प्रोफेसर वाले किरदार को भुलाया नहीं जा सकता है। उनके इस किरदार ने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं। वहीं, 'जाने भी दो यारों' में एक लाश की भूमिका में उन्होंने जान फूंक दी थी।
सतीश शाह ने निधन की खबर से अभिनय जगत में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर लोग उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
बॉलीवुड फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाएं निभाने वाले सतीश शाह ने टेलीविजन इंडस्ट्री में जो कमाल किया, वो काबिल-ए-तारीफ था। साल 1984 में उनके 'ये जो है जिंदगी', शो को आज भी याद किया जाता है। 55 एपिसोड वाले इस शो में सतीश शाह ने 55 अलग रोल निभाए थे, और हर किरदार दर्शकों के दिलों को छू गया था। इसके बाद उन्होंने 'फिल्मी चक्कर' और 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में बेहतरीन काम किया। आपको बता दें कि इन दोनों ही शोज में उनकी को-एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह रहीं थीं।
Updated on:
25 Oct 2025 10:12 pm
Published on:
25 Oct 2025 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग

