Neha Singh Rathore and Kapil Sibbal Meeting: एंटरटेनमेंट और पॉलिटिक्स की दुनिया जब टकराती है, तो हेडलाइन बनती हैं। ऐसा ही हुआ है फेमस लोकगायिका और सोशल मीडिया सेंसेशन नेहा सिंह राठौर के साथ। नेहा वरिष्ठ वकील और राजनेता कपिल सिब्बल से मिलने पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। यूजर्स पूछ रहे हैं कि क्या नेहा अब पॉलिटिक्स में एंट्री करने का मन बना रही हैं?
वकील कपिल सिब्बल जी का साथ मिला…आप अपने देश, संविधान और अधिकारों के लिये लड़ना शुरू तो कीजिए…आप कभी अकेले नहीं रहेंगे। मेरा मनोबल बढ़ाने के लिए शुक्रिया सर! ‘यूपी में का बा’ गाने से फेमस हुईं गायिका नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सुप्रीम कोर्ट में वकील कपिल सिब्बल से मुलाकात के बाद यह बात कही।
नेहा ने कपिल सिब्बल के साथ वाली फोटो जैसे ही पोस्ट की वैसे ही यूजर्स पिल पड़े। कमेंट्स की बाढ़ आ गई। नेहा के फैंस और आलोचकों के बीच हेट कमेंट्स की बौछार होने लगी। हजारों की संख्या में लोग ट्रोल करने लगे तो अच्छी खासी संख्या में लोग उनके सपोर्ट में भी उतर आए।
नेहा सिंह राठौर पर मुकदमा दर्ज होने के बाद सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने उनके वीडियो को प्रेस कांफ्रेंस में बड़ी स्क्रीन पर चलवाया और गायिका का खुलकर समर्थन किया। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी को नेहा के गीत इतना नागवार क्यों लग रहे हैं? इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए हमने नेहा के कई गानों को सुना और उनके सोशल मीडिया पोस्ट को खंगाला। नेहा के गाने अधिकतर सत्ता पक्ष पर कटाक्ष करते हुए नजर आते हैं। वहीं, उनके सोशल मीडिया अकाउंट से देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और बीजेपी पर तीखे सवाल खड़े करते झौआ भर पोस्ट मिली।
ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोगों के रिएक्शन की भरमार है। किसी ने लिखा,"जो खुद को जनहित की आवाज बताती हैं, वो अब सत्ता के साए में क्यों खड़ी हैं?" वहीं एक अन्य यूजर ने चुटकी ली, "अब अगला गाना होगा – 'का मीटिंग करवाइले बाड़S कपिलवा से!'"
अरविंद मोहन सिंह नाम के एक ‘X’ यूजर ने नेहा के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “आतंकवादी अफजल गुरु और याकूब मेमन भी अकेले नहीं थे उन्हें भी कपिल सिब्बल का साथ मिला था… श्रीराम जन्मभूमि, तीन तलाक, CAA और धारा 370 के खिलाफ लड़ने वाले कपिल सिब्बल का साथ मिलना हर #देशद्रोही के लिए गौरव की बात है। आज तो आपने खुद को घोषित रूप से देशद्रोही साबित कर दिया।”
कुछ लोगों ने इसे पाखंड बताया, तो कुछ ने इसे नेहा की इमेज के खिलाफ बताया। उनका कहना है कि नेहा, जो अक्सर राजनीतिक नेताओं की आलोचना करती हैं, अब खुद उन्हीं के साथ बैठक कर रही हैं।दरअसल, सिब्बल से नेहा की यह मुलाकात उनके खिलाफ यूपी में देशद्रोह के आरोप में मुकदमा दर्ज होने के बाद हुई। नेहा पर आरोप है कि पहलगाम हमले के बाद एक विशेष धर्म समुदाय को निशाना बनाकर सोशल मीडिया पर किए गए उनके भड़काऊ पोस्ट से देश की एकता को नुकसान पहुंच सकता है। उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
नेहा ने अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और बताया कि उनके खाते में सिर्फ 519 रुपए हैं। उन्होने ऑनलाइन मदद मांगते हुए लिखा कि क्या कोई वकील उनकी फ्री में मदद कर सकता है? कपिल सिब्बल से उनका मिलना इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है।
Updated on:
04 May 2025 11:06 pm
Published on:
04 May 2025 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग