Nawazuddin Siddiqui Wife Aaliya Siddiqui Viral Post: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले कुछ दिनों से अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने एक्टर पर घर से बाहर निकालने से लेकर रेप तक के कई गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं अब इस मामले से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है। नवाजुद्दीन और आलिया ने 2009 में शादी की थी। उनके दो बच्चे शोरा और यानि हैं। आलिया ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर बताया है कि वो एक ब्राह्मण हैं, मगर उनकी बेटी इस्लाम का पालन करती है।
आलिया ने शेयर की अपनी पुरानी तस्वीर
नवाजुद्दीन से शादी के बाद आलिया ने अपना नाम बदल लिया था। नवाजुद्दीन से शादी से पहले आलिया का नाम अंजना किशोर पांडेय था। अब तलाक के बाद उन्होंने कहा है कि वह फिर से अपना नाम बदल लेंगी। नवाजुद्दीन और आलिया की बड़ी बेटी शोरा ने पहली बार रोजा रखा है। शोरा के लिए आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया।
नवाज की बेटी ने रखा रोजा
आलिया ने अपनी फोटो शेयर कर अपने धर्म पर कमेंट किया है। उन्होंने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, "मेरी बेटी शोरा ने रोजा रखा है और इस्लाम को फॉलो करती है। शोरा ने इस धर्म को स्वीकार कर लिया है और मैं इसका सम्मान करती हूं और मैं अपने पूरे जीवन में हमेशा इसका सम्मान और समर्थन करती रहूंगी।"
भोलेनाथ की भक्त हैं आलिया
आलिया ने आगे कहा, "हालाँकि, मैं एक ब्राह्मण लड़की हूँ जो अपने परमात्मा में विश्वास करती है। मैं भोलेनाथ भक्त हूं और हमेशा भोलेनाथ भक्त रहूंगी। मेरे नाम की बात करें तो मैंने शादी के बाद अपना नाम अंजना किशोर पांडे से बदलकर आलिया सिद्दीकी रख लिया था। लेकिन मैंने हमेशा अपने परमात्मा भोलेनाथ की पूजा की और मुझे उन पर विश्वास है।"
तलाक के बाद नाम बदल लेंगी आलिया
आलिया ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "मैं संप्रदायवाद में विश्वास नहीं करती। प्रत्येक व्यक्ति को कोई भी धर्म चुनने का अधिकार है। जहाँ तक मेरा नाम "मिसेज आलिया सिद्दीकी" सवाल है, तो यह केवल कुछ दिनों के लिए है और एक बार जब मेरा कानूनी रूप से तलाक हो जाएगा, तो मैं मूल और पिछली पहचान पर वापस आ जाऊंगी और मैं स्थायी रूप से और आधिकारिक रूप से अपना नाम बदलकर श्रीमती आलिया से मिस अंजना किशोर पांडे कर लूंगी। मुझे आशा है कि हर कोई इसका सम्मान करेगा।"
बेटी ने की मां की सराहना
आलिया के इस पोस्ट पर उनकी बेटी ने कमेंट किया है। उन्होंने अपनी मां के इस पोस्ट की सराहना की है, और कहा, "माँ मुझे तुम पर गर्व है।" बता दें, नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी और भाई शमासुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर करने के कुछ ही दिन बाद वह कानूनी मामले को निपटाने के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट से कहा है कि अगर उन्हें अपने दो बच्चों यानि और शोरा से मिलने की इजाजत दी जाती है तो वह अपनी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका वापस ले लेंगे।
यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर भाई शमास ने लगाया स्टाफ को पीटने का आरोप, शेयर की कॉल रिकॉर्डिंग, हुए ट्रोल
Published on:
28 Mar 2023 05:07 pm