'House Arrest' ULLU APP Controversy: उल्लू ऐप पर प्रसारित वेब सीरीज हाउस अरेस्ट को लेकर अभिनेता एजाज खान और ऐप के CEO विभु अग्रवाल की कानूनी परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। मुंबई की अंबोली पुलिस ने सोमवार को दोनों को समन भेजा है और जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने को कहा है।
इस वेब सीरीज पर अश्लील कंटेंट दिखाने का आरोप है, जिससे सोशल मीडिया पर नाराजगी और जन आक्रोश देखने को मिला। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता गौतम रावरिया की शिकायत पर 2 मई को एफआईआर दर्ज की गई थी।
पुलिस ने उल्लू ऐप के मैनेजर का बयान पहले ही दर्ज कर लिया है। महाराष्ट्र साइबर सेल के प्रमुख यशस्वी यादव ने पुष्टि की कि प्लेटफॉर्म से विवादित एपिसोड हटा दिए गए हैं और आगे शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। आयोग ने एजाज खान और उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल को 9 मई को पेश होने का निर्देश दिया है।
महाराष्ट्र भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा वाघ और राज्य महिला आयोग की प्रमुख रूपाली चाकणकर ने भी शो पर बैन लगाने की मांग की है। रूपाली चाकणकर ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर प्लेटफॉर्म पर प्रसारण रोकने की अपील की।
मामला गंभीर होता देख उल्लू ऐप ने हाउस अरेस्ट के सभी विवादित एपिसोड हटा दिए हैं और सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है। फिलहाल पुलिस और साइबर विभाग जांच में जुटे हैं।
Published on:
05 May 2025 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग