Chum Darang Recalls Facing Racism: अरुणाचल प्रदेश से ताल्लुक रखने वाली और ‘बिग बॉस 18’ में नजर आ चुकीं अभिनेत्री चुम दरांग ने हाल ही में नस्लवाद से जुड़ा अपना दर्द साझा किया। उन्होंने बताया कि किस तरह कोविड-19 महामारी के बाद उन्हें और उनके समुदाय को निशाना बनाया गया।
चुम दरंग ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में कई बार नस्लवादी टिप्पणियों का सामना किया है। उन्होंने कहा, "मैं पीड़िता की तरह दिखना नहीं चाहती। कुछ लोग अनजाने में ऐसा करते हैं, लेकिन कई लोग जानबूझकर ऐसी बातें करते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "जब मैं कहती हूं कि मैं अरुणाचल से हूं, तो मैं भारत से ही हूं। अगर आप इसे नहीं समझते, तो आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए।"
अभिनेत्री ने बताया कि कोविड-19 के बाद पूर्वोत्तर के लोगों के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणियां और भी बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा, "पहले लोग हमें 'मोमो' कहकर बुलाते थे, अब 'कोरोनावायरस' कहते हैं। यह मानसिकता बहुत परेशान करती है, लेकिन मैं इसका तुरंत जवाब देती हूं।"
चुम दरांग ने यूट्यूबर एल्विश यादव की भी आलोचना की, जिन्होंने उनके समुदाय पर नस्लवादी टिप्पणी की थी। उन्होंने बताया कि वह आमतौर पर ऐसी बातों को नजरअंदाज करती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने जवाब देना जरूरी समझा क्योंकि यह टिप्पणी पूरे समुदाय को आहत कर रही थी। बाद में एल्विश ने माफी मांगी और कहा कि उनका उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था।
Updated on:
05 May 2025 05:48 pm
Published on:
05 May 2025 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग