बीकानेर की तपती गर्मी अब पर्यटन की राह में रोड़ा नहीं, बल्कि नया मौका बनती दिखाई दे रही है। अब शहर और आसपास के रेतीले धोरों में बने हेरिटेज रिसॉर्ट्स गर्मी के मौसम को भी पर्यटन सीजन में बदल रहे हैं। स्विमिंग पूल, कैमल सफारी, राजस्थानी भोजन और एडवेंचर एक्टिविटीज के संग यह जगहें देशी-विदेशी पर्यटकों को खूब लुभा रही हैं। बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों में 5 से 7 नए रिसॉर्ट्स पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। इनमें दिनभर स्विमिंग, कैमल सफारी और पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया जा सकता है। इन रिसॉर्ट्स में लोक संगीत, डिनर के साथ नाइट सफारी और फोक परफॉर्मेंस भी शामिल हैं, जो स्थानीय संस्कृति को जीवंत करते हैं।
हेरिटेज लुक से फोटोशूट का क्रेज, एडवेंचर से रोमांच दोगुना
कुछ रिसॉर्ट्स को पूरी तरह हेरिटेज आर्किटेक्चर में डिजाइन किया गया है। मिट्टी की दीवारें, झरोखे, और देसी सजावट के साथ। वहीं एडवेंचर लवर्स के लिए जिप लाइन, बुल राइडिंग, बंजी ट्रैम्पोलिन, और वेव राइडिंग जैसी गतिविधियां युवाओं को आकर्षित कर रही हैं। ये रिसॉर्ट्स इंस्टा-फ्रेंडली भी हैं। यानी हर कोना फोटोशूट के लिए परफेक्ट। अब रिसॉर्ट्स सिर्फ पर्यटकों के लिए ही नहीं, बल्कि स्थानीय परिवारों और आयोजनों के लिए भी फेवरेट जगह बनते जा रहे हैं। परंपरागत राजस्थानी गोठ, बर्थडे पार्टी, प्री-वेडिंग शूट्स और वीकेंड आउटिंग्स में इनका उपयोग बढ़ रहा है।
सस्ती बजट फ्रेंडली लग्जरी: पैकेज 500 से 1000 रुपए तक
500-700 पैकेज: स्विमिंग पूल, हाई-टी, लोक संगीत और डिनर
600-1000 पैकेज: नाश्ता, लंच, कैमल सफारी और फास्टफूड
( खास डिश: दाल-बाटी-चूरमा, जो हर विदेशी सैलानी की पसंद बन चुकी है)
टॉपिक एक्सपर्ट
पिछले कुछ सालों में पर्यटन में काफी बदलाव आया है। बीकानेर का पर्यटन अब सिर्फ महलों और किलों तक सीमित नहीं रहा। अब लोग स्विमिंग, सफारी और राजस्थानी स्वाद की तलाश में इन रिसॉर्ट्स की ओर आकर्षित हो रहे हैं। जून से अगस्त तक ये रिसॉर्ट्स अक्सर फुल बुक रहते हैं। गर्मी में भी पर्यटन को यह एक नई उड़ान दे रहे हैं। ऐसे तो गर्मी में पर्यटन सीजन एकदम कम रहता है। लेकिन इस तरह के रिसॉर्ट्स तैयार होने से पयर्टन को काफी सपोर्ट मिलेगा। खास बात यह है कि जून से अगस्त तक ये रिसॉर्ट्स एकदम फूल रहते हैं।
-गोपाल बिस्सा, इवेंट एक्सपर्ट
Published on:
04 Jul 2025 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग