Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूर्य रोहिणी नक्षत्र में करेगा प्रवेश, 9 दिन तमतमाएगा सूरज

गर्मी के दौर में नौतपा योग 25 मई से बनेगा। इस दौरान सूर्य की किरणे अधिक झुलसाएगी। पारा तमतमाएगा और सूर्य की तपन और बढ़ेगी।

less than 1 minute read

शहर में भीषण गर्मी का दौर जारी है। सूर्य की लगातार बढ़ रही तपन से आमजन बेहाल है। आने वाले दिनों में गर्मी के और बढ़ने की संभावना बनी हुई है। गर्मी के दौर में नौतपा योग 25 मई से बनेगा। इस दौरान सूर्य की किरणे अधिक झुलसाएगी। पारा तमतमाएगा और सूर्य की तपन और बढ़ेगी। ज्योतिषाचार्य पंडित राजेन्द्र किराडू के अनुसार ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब सूर्य अश्विनी आदि 27 नक्षत्रों में भ्रमण करते समय रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तो सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश काल को नौतपा योग कहते है। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र प्रवेश के बाद शुरु के नौ दिन ज्यादा गर्म रहते है इसलिए इसे नौतपा कहा जाता है।नौतपा के नौ दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने का योग बनता है।

पृथ्वी और सूर्यकाफी नजदीक

पंडित किराडू बताते है कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस समय पृथ्वी और सूर्य काफी नजदीक आ जाते है। नौतपा का सीधा संबंध सूर्य की भीषण गर्मी से है। इसलिए नौ दिनों तक तेज गर्मी पड़ती है। नौतपा में तेज हवा, बारिश और आंधी-तूफान की स्थिति बनती है। इस समय गर्मी अपने चरम पर होती है और सूर्य की किरणे सीधे धरती पर पड़ती है। इस बार सूर्य 25 मई को रोहिणी नक्षत्र में सुबह 9 बजकर 31 मिनट पर प्रवेश करेगा। पंडित किराडू के अनुसार सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 15 दिनों के लिए प्रवेश करेगा और शुरूआत के नौ दिन अधिक गर्मी रहेगी। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार चंद्र रोहिणी नक्षत्र के स्वामी है और शीतलता के कारक ग्रह है। ऐसे में रोहिणी नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश से वातावरण पर विशेष प्रभाव पड़ता है। इस समय पृथ्वी को पूर्ण-रूप से शीतलता नहीं मिलती है और तापमान में सर्वाधिक बढोतरी हो जाती है।