उतर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर रेल मंडल के चूरू-मोलीसर रेलखंड में बुधवार को मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त की ओर से स्पीड ट्रायल किया गया। परीक्षण के दौरान करीब 27 किलोमीटर लंबे इस खंड पर सीआरएस ई श्रीनिवास ने मोलीसर से चूरू तक स्वचालित ट्रॉली से पहुंचे एवं चूरू से मोलीसर तक स्पीड ट्रायल स्पेशल ट्रेन से 120 किमी की स्पीड से सफल ट्रायल किया। ट्रायल सफल रहने के बाद सीआरएस ने 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से ट्रेन चलाने की अनुमति प्रदान की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा मानकों, तकनीकी पहलुओं तथा ट्रैक की गुणवत्ता का बारीकी से अवलोकन किया। इससे पहले रतनगढ़ से मोलीसर तक डबल लाइन थी एवं मोलीसर से चूरू तक सिंगल लाइन थी, अब चूरू तक डबल लाइन पर गाड़ी चलाने की अनुमति मिलने से रेलवे कम समय में अधिक गाड़ियां चला सकेगा एवं अधिक माल का परिवहन कर सकेगा जिससे रेलवे की आय में वृद्धि होगी। ट्रायल दोहरीकरण परियोजना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे इस मार्ग पर ट्रेनों की गति, संख्या तथा संचालन क्षमता में वृद्धि होगी। आने वाले समय में यात्रियों को तेज और सुरक्षित यात्रा सुविधा प्राप्त होगी। स्पीड ट्रायल के दौरान बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रण सिंह गोदारा सहित अन्य उपस्थित रहे।
Updated on:
28 May 2025 07:47 pm
Published on:
28 May 2025 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग