Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरएलपी के 7वें स्थापना दिवस पर 29 अक्टूबर को बीकानेर में रैली

बेनीवाल ने बताया कि रैली में प्रदेश भर से पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने साधनों से बीकानेर आएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
संवाददाता सम्मलेन में जानकारी देते नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल।

संवाददाता सम्मलेन में जानकारी देते नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर 29 अक्टूबर को बीकानेर में रैली आयोजित की जाएगी। रैली में पार्टी पदाधिकारियों की घोषणा भी की जाएगी। पार्टी अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मलेन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2018 में पार्टी गठन से अब तक आरएलपी ने विधानसभा, उपचुनाव, पंचायत और नगर निकाय चुनाव मजबूती से लड़े हैं। बेनीवाल ने बताया कि रैली में प्रदेश भर से पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने साधनों से बीकानेर आएंगे। उन्होंने पेपर लीक, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर सरकार पर आरोप लगाए। उनका कहना था कि राजस्थान में कानून व्यवस्था लचर हो गई है और आए दिन गैंगवार जैसी घटनाएं हो रही हैं।

गोचर और पर्यावरण मुद्दे पर भी जताई चिंता और आपत्ति

बेनीवाल ने कहा कि गाय के नाम पर वोट मांगने वाली पार्टी के शासन में गोचर को मास्टर प्लान के नाम पर हड़पना न्यायोचित नहीं है। साथ ही उन्होंने सोलर कंपनियों के लाखों खेजड़ी के पेड़ काटने पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि इससे पर्यावरण संतुलन बिगड़ा है। सांसद ने कहा कि सड़क से लेकर सदन तक आरएलपी जनता के हितों की लड़ाई लड़ रही है। बीकानेर में होने वाली यह रैली प्रदेश और देश में ऐतिहासिक संदेश देगी। आरएलपी का उद्देश्य है जनहित आधारित राजनीति को बढ़ावा देना, जिसमें हर वर्ग और हर व्यक्ति की आवाज सुनी जाए।