
प्रतीकात्मक तस्वीर: पत्रिका
Dengue Cases Increased In Rajasthan: बदलते मौसम में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं राजस्थान के बीकानेर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला भी सामने आया है जहां शादी के सिर्फ 27 दिन बाद ही एक नवविवाहिता की डेंगू से मौत हो गई। इस घटना के बाद से पति समेत घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतका पूजा सोनी की हाल ही में छत्तरगढ़ निवासी चुन्नीलाल सोनी से शादी हुई थी। विवाह के कुछ दिन बाद से ही पूजा की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने पहले इसे सामान्य वायरल समझकर इलाज करवाया लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। जांच के दौरान डॉक्टरों ने डेंगू की पुष्टि की जिसके बाद परिवार ने उसे बीकानेर लाने का फैसला किया।
जानकारी के अनुसार पूजा को जब बीकानेर लाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई। परिजन उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार पूजा ने बीकानेर पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था।
घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पिता गोपालदास सोनी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनकी बेटी की मौत डेंगू से हुई है। परिवार ने स्पष्ट किया कि इसमें किसी प्रकार का कोई संदेह नहीं है।
Updated on:
24 Oct 2025 03:43 pm
Published on:
24 Oct 2025 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग

