
बीकानेर. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा रविवार को सड़क मार्ग से बीकानेर पहुंचे। उन्होंने जैसलमेर रोड पर पंडित धर्मकांटा के पीछे रामेश्वर डूडी के निवास पर जाकर विधायक सुशीला डूडी से मुलाकात की। डोटासरा ने रामेश्वर डूडी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। डूडी का उपचार कर रहे चिकित्सक से उपचार के बारे में बातचीत की।
डोटासरा के साथ कांग्रेस नेता भंवरसिंह भाटी, देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग आदि भी रहे। इससे पहले डोटासरा ने बीकानेर पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत में केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ज्यादा समय विदेशी दौरों पर रहते है और देशवासियों से स्वदेशी अपनाने की बात करते है। उन्होंने राज्य सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद एक भी बड़ी जनहित की योजना शुरू नहीं की गई है।
Published on:
28 Sept 2025 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग

