Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bikaner-Delhi Vande Bharat: वर्षों का इंतजार हुआ खत्म, बीकानेर से रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, यहां देखें पूरी किराया सूची

Bikaner-Delhi Vande Bharat: वंदे भारत में बीकानेर से दिल्ली तक वातानुकूलित कुर्सीयान का किराया 1125 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं एक्जीक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सीयान का किराया 2140 रुपए तय हुआ है।

less than 1 minute read
Bikaner-delhi Vande Bharat Train

लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर खड़ी बीकानेर-दिल्ली वंदेभारत एक्सप्रेस (फोटो-पत्रिका)

बीकानेर। बीकानेर- दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार अब खत्म हुआ। 28 सितंबर से यह ट्रेन यात्रियों के लिए नियमित रूप से दौड़ेगी। रेलवे ने टिकट बुकिंग प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस ट्रेन को बांसवाड़ा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई, जिसके बाद एक लंबा हॉर्न देते हुए ट्रेन बीकानेर रेलवे स्टेशन से रवाना हो गई।

बीकानेर में आयोजित समारोह में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मौजूद रहे। मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल ने यह जानकारी दी। वंदे भारत के उद्घाटन समारोह के दौरान बीकानेर स्टेशन पर दोपहर 12.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इसके बाद इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

530 यात्री एक साथ कर पाएंगे सफर

बीकानेर से दिल्ली तक वातानुकूलित कुर्सीयान का किराया 1125 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं एक्जीक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सीयान का किराया 2140 रुपए तय हुआ है। यानी अब 1125 रुपये खर्च करके बीकानेर से दिल्ली की वंदेभारत एक्सप्रेस से यात्रा पूरी की जा सकेगी। इस ट्रेन में लगभग 530 यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे।

बीकानेर से दिल्ली तक किराया सूची-

  • श्रीडूंगरगढ़ - 440 रुपए
  • रतनगढ़ - 515 रुपए
  • चूरू - 595 रुपए
  • सादुलपुर - 800 रुपए
  • लोहारू - 885 रुपए
  • महेंद्रगढ़ - 945 रुपए
  • गुड़गांव - 1115 रुपए
  • दिल्ली कैंट- 1125 रुपए

दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी 'उद्घाटन स्पेशल'

गाड़ी संख्या 04751 बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदेभारत उद्घाटन स्पेशल गुरुवार को बीकानेर से दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर रात 9.05 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में श्रीडूंगरगढ, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़ व गुड़गांव स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा में 7 वातानुकुलित कुर्सीयान व 1 एक्जीक्यूटिव वातानुकुलित कुर्सीयान श्रेणी के डिब्बें होगें। इस ट्रेन में एक साथ करीब 530 यात्री सफर कर सकेंगे।