5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अब गुरु की परीक्षा, गणित, अंग्रेजी मजबूत तो ही स्कूलों में एंट्री

- छुट्टियों में शिक्षकों की क्लास, सिलेबस तैयार, तैयारी के लिए ब्रिज कोर्स मे दाखिला - नौंवी में 37 फीसदी स्टूडेंट, इसके बाद नियम सख्त

भोपाल

Shakeel Khan

Mar 17, 2025

teachers in exam
teachers in exam

भोपाल। शिक्षकों की गणित और अंग्रेजी मजबूत होगी तब ही उन्हें स्कूल में एंट्री मिलेगी। इन दोनों विषयों की तैयारी के लिए ब्रिज कोर्स तैयार हुआ। इस कोर्स के लिए शिक्षकों की कक्षाएं होगी। परीक्षा में पास होना जरूरी है। बोर्ड परीक्षा में इन दोनों विषयों में फेल होने वालों की संख्या बढ़ी है। इसे कम करने सालभर पहले से तैयारी कराई जाना है।
अंग्रेजी और गणित में राजधानी के स्टूडेंट कमजोर हैं। कक्षा नौंवी के रिजल्ट से यह बात साबित हुई। परीक्षा में 37 फीसदी स्टूडेंट फेल हो गए। परीक्षा में राजधानी से 10507 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 6669 पास हो पाए। फेल होने वालों की समीक्षा शुरू हो गई। इसमें गणित और अंग्रेजी कमजोर कड़ी साबित हो रहा है। इसे मजबूत करने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के ब्रिज कोर्स तैयार हुआ है। बेस्ट ऑफ फाइव को खत्म करने की दिशा में ये कदम है।

दसवीं में सवा तीन लाख गणित में फेल, पास की मार्कशीट

बीते साल दसवीं गणित में तीन लाख 20 हजार स्टूडेंट फेल हुए। योजना के चलते इनके पास पास की मार्कशीट है। कक्षा दसवीं में बेस्ट ऑफ फाइव योजना के तहत छह में पांच विषय में पास होने पर भी स्टूडेंट को पास होने की मार्कशीट दी गई। इसमें गणित और अंग्रेजी में फेल होने वाले सबसे ज्यादा थे।

अप्रेल से जुलाई तक कोर्स, रिसोर्स पर्सन देंगे ट्रेनिंग

यह कोर्स अप्रेल के महीने में कराया जाएगा। इसके अलावा 16 जून से 20 जुलाई तक संचालन होगा। सरकारी हाई और हायर सेकण्डरी स्कूलों में संचालन होगा। ट्रेनिंग के शिक्षा विभाग ने रिसोर्स पर्सन तैयार किए हैं।