Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुल्ले पैसों को लेकर छिड़ा विवाद: भाजपा नेता के घर Blinkit से पहुंच गए गुंडे, इलाके में फैली दहशत

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ब्लिंकिट कंपनी के डिलीवरी बॉयज ने जमकर मारपीट की।

2 min read
bhopal news

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार इलाके के दानिश हिल्स कॉलोनी में ब्लिंकिट कंपनी के डिलीवरी बॉयज ने जमकर हंगामा किया। 12 से ज्यादा डिलीवरी बॉयज ने कस्टमर और उनके नौकरों की लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने छह डिलीवरी बॉयज सहित अन्य के खिलाफ मारपीट और बलवा का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई थी। हालांकि, पुलिस ने ग्राहक से मारपीट और बलवा करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अन्य की तलाश जारी है।

थाना प्रभारी संजय सोनी ने बताया कि हर्षित गुरु दानिश हिल्स कॉलोनी में रहते हैं। ब्लिंकिट कंपनी का पार्सल डिलीवर करने डिलवरी बॉय गया था। हर्षित की पत्नी ने पार्सल के बदले डिलीवरी बॉय को कुछ रकम कैश और बाकी ऑनलाइन देने को कहा। डिलीवरी बॉय ने पूरी रकम कैश या ऑनलाइन देने की बात कही। इसको लेकर डिलीवरी बॉय और हर्षित की पत्नी में बहस होने लगी। यह देख नौकरों ने डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया।

गुंडे लेकर ग्राहक के घर पहुंचा डिलीवरी बॉय

पूरी घटना शनिवार की बताई जा रही है। गुस्से में डिलीवरी बॉय अपने सेंटर पहुंचा और साथियों घटना के बारे में बताया। इसके बाद 12 से ज्यादा लोग डंडे लेकर महिला के घर पहुंचा। इतने लोगों को देखकर भाजपा नेता हर्षित गुरु ने घर के दरवाजे को बंद कर लिया। वहीं घर के बाहर खड़े दोनों नौकरों को डिलीवरी बॉयज ने डंडों से जमकर पीटा और मौके से फरार हो गए।

इस पूरे मामले पर हर्षित गुरु का कहना है डिलीवरी बॉय के साथ एक दर्जन से अधिक युवक थे। इसलिए उन्होंने डरकर गेट बंद कर लिया। गेट न खुलने पर दर्जनभर हमलावर बाउंड्री कूदकर अंदर घुसे और नौकरों के साथ मारपीट की। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पूर्र्व में हर्षित युवा कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष थे। फरवरी 2024 में कांग्रेस छोडकर बीजेपी का दामन थाम लिया था।