Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AIIMS Bhopal: एम्स से चोरी हुआ प्लाज्मा बरामद, 6 आरोपी गिरफ्तार, जब्त हुए 8.57 लाख

MS Bhopal: एम्स के ब्लड बैंक से चोरी हुआ एफएफपी प्लाज्मा मिल गया है। ब्लड बैंक से गायब हुए 1123 यूनिट प्लाज्मा पैकेट की कीमत 11.72 लाख रुपए आंकी गयी है।

2 min read
AIIMS Bhopal

AIIMS Bhopal (फोटो सोर्स : पत्रिका)

AIIMS Bhopal:भोपाल एम्स के ब्लड बैंक से चोरी हुआ एफएफपी प्लाज्मा मिल गया है। ब्लड बैंक से गायब हुए 1123 यूनिट प्लाज्मा पैकेट की कीमत 11.72 लाख रुपए आंकी गयी है। छह आरोपियों से 8.57 लाख जब्त हुए हैं। बागसेवनिया पुलिस से अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि एम्स के एक आउटसोर्स कर्मचारी अंकित केलकर ने चोरी की योजना बनाई थी। वह अस्पताल की कार्यशैली से परिचित था। इसी का फायदा उठाकर उसने साथियों के साथ चोरी की।

सुरक्षा अधिकारी ने दर्ज कराई थी एफआइआर

एम्स, भोपाल के प्रभारी सुरक्षा अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने 29 सितंबर 2025 को एस ब्लड बैंक में खून चोरी की घटना के संबंध में एफआइआर करायी थी। इंचार्ज डॉक्टर प्रतूल सिन्हा के बयान दर्ज किए गए थे।

ये हैं छह आरोपी

  • अंकित केलकर, राजभवन के करीब अरेरा हिल्स।
  • अमित जाटव, शिवाजी नगर बरखेड़ा पठानी, गोविंदपुरा।
  • लक्की पाठक, गणेश कालोनी बरखेड़ी कला रातीबड़ ।
  • दीपक पाठक, पटेल कॉलेज के सामने रातीबड़।
  • श्याम बडगुजर, त्रिमूर्ति चौक, थाना अबड, जिला सिडकू नासिक महाराष्ट्र, हाल पता थैलीसीमिया ब्लड बैंक नंदा नगर इंदौर।
  • करण चव्हाण, ग्राम मोगरा माझल गांव थाना दिनद्रूड़ जिला बीड महाराष्ट्र।

नासिक और औरंगाबाद में बेचा

बागसेवनिया टीआइ अमित सोनी ने बताया कि अंकित केलकर ने अपने साथियों अमित जाटव, लक्की पाठक और दीपक पाठक के साथ मिलकर 18 से 27 सितंबर के बीच 1150 यूनिट एफएफपी प्लाज्मा चोरी किया। लक्की और दीपक ने प्लाज्मा को महाराष्ट्र के शाम बडगुजर (नासिक) और करण चव्हाण (औरंगाबाद) को 5800 रुपए लीटर के हिसाब से बेच दिया। दोनों खरीदार भी गिरफ्तार हुए हैं। अब तक छह को गिरफ्तार किया जा चुका है।

प्लाज्मा का मुख्य उपयोग

प्लाज्मा का उपयोग जले हुए मरीजों के लिए एल्वोविन बनाने में होता है। फार्मा कंपनियों और भी दवाइयां बनाती हैं।

खरीदार कौन

  • श्याम बडग़ूजर,इंदौर में थैलीसीमिया ब्लड बैंक का कर्मचारी।
  • करण चव्हाण, सहयाद्री ब्लड बैंक औरंगाबाद का पूर्व कर्मचारी।