गुरुवार शाम के बाद कभी भी जारी हो सकती है एमपी बीजेपी की नई कार्यकारिणी। photo patrika
MP BJPs new executive body: प्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की नई टीम तैयार है। इसमें सभी वर्गों को बड़े नेताओं के समर्थकों को सहित दलित-आदिवासी क्षेत्र के नेताओं को शामिल किया जा रहा है। केंद्रीय नेतृत्व की अंतिम मोहर के बाद हेमंत खंडेलवाल की नई कार्यकारिणी की घोषणा गुरुवार शाम को कर दी गई।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल नई कार्यकारिणी घोषित हो गई है। नई कार्यकारिणी में नए और पुराने चेहरों का समावेश किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक हेमंत की नई टीम में सिंधिया, शिवराज के समर्थकों को मौका मिला है, वहीं प्रदेश के वर्तमान सांसदों को भी जगह मिली है।
भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में कुल 13 उपाध्यक्ष, 5 महामंत्री और 13 मंत्री बने है। टीम में से ही कुछ नेताओं का प्रमोशन भी किया गया है।
इस कार्यकारिणी में दलित और आदिवासी वर्ग का प्रतिनिधित्व बढ़ाया गया है। राजनीतिक गलियारों में सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी का भी नाम अहम है। वहीं सीएम मोहन यादव की तरफ से प्रस्ताव प्रभुलाल जाटव का नाम भी चर्चाओं में था। इन्हें प्रदेश में महामंत्री जैसे पदों का जिम्मा दिया जा सकता है। वहीं राहुल कोठारी का प्रमोशन भी किया गया है। सांसदों के अलावा विधायकों को भी संगठन में जिम्मेदारी दी गईं है।
इससे पहले चर्चा थी कि किसी लो प्रोफ़ाइल नेता को शामिल किया जा सकता है। चार माह पहले जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा होना था, तब राजनीतिक गलियारों में दिग्गज नेता नरोत्तम मिश्रा, दुर्गादास उइके, सुमेर सिंह सोलंकी और अर्चना चिटनिस जैसे नाम भी चर्चाओं में आ गए थे, लेकिन आलाकमान ने अचानक बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाने की घोषणा कर दी। यह नाम सभी के लिए हैरान करने वाला था, क्योंकि इस नाम की कल्पना भी किसी ने नहीं की थी। दरअसल, पार्टी इसके पीछे क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन को बनाए रखना चाहती है। वहीं हेमंत खंडेलवाल पर्दे के पीछे काम करने वाले जाने जाते हैं।
Updated on:
23 Oct 2025 06:48 pm
Published on:
23 Oct 2025 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग