Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को मिलेगा बड़ा तोहफा, हर महीने खाते में आएंगे 1500 रुपए

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में अब हर महीने 1500 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
ladli behna yojana

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भाईदूज के मौके पर प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में नवंबर महीने से 250 रुपए अतिरिक्त ट्रांसफर किए जाएंगे। यानी लाड़ली बहनों को अब हर महीने 1500 सौ रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि 1.26 करोड़ बहनों का भाई होना मामूली बात नहीं है। आपका आशीर्वाद जीवनभर बना रहे। अब से हर महीने 1500 रुपए मिलेंगे।

2029 में और राशि बढ़ेगी

सीएम डॉ मोहन यादव ने राजधानी भोपाल में स्थित सीएम हाउस से कहा कि बहनों को जगदंबा, लक्ष्मी और सरस्वती ऐसे ही नहीं कहा जाता है। उस परिवार पर कोई आंच आ जाए तो वह चट्‌टान की तरह खड़ी हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि मंच पर दिख रही संख्या 2029 में और बढ़ेगी। कांग्रेस ने बहनों के लिए ऐसी योजना शुरू नहीं की, यह दुर्भाग्य है। जो ऐसा करते हैं कि इस राशि से लाड़ली बहनें शराब पीती हैं, उन्हें लकवा मार जाए, वे डूब मरें।

प्रदेश सरकार पर बढ़ेगा बोझ

बता दें कि लाड़ली बहनों को हर महीने 1500 सौ रुपए ट्रांसफर करने पर करीब 318 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। पात्रता रखने वाली बहनों के खाते में नवंबर महीने से एक साथ 1500 सौ रुपए आएंगे।