
भोपाल के दिनदहाड़े फायरिंग (Photo Source- Patrika Input)
Firing In New Market :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के व्यस्ततम इलाकों में से एक न्यू मार्केट में शुक्रवार दिनदहाड़े गोलियां चलने से अफरा-तफरी मच गई। अक्षय ज्वेलर्स के सामने एक युवक द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई है। गोली पास खड़े युवक के कपड़े फाड़ते हुए निकल गई, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। फायरिंग की ये घटना उस समय हुई, जब आरोपी एमपी ऑनलाइन की दुकान से पैसे ट्रांसफर कराने आया था। घटना की जानकारी लगते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। क्योंकि, ये इलाका राजभवन से लगा हुआ है, साथ ही कुछ दूरी पर ही पुलिस मुख्यालय, कंट्रोल रूम आदि पुलिस विभाग के कई बड़े कार्यालय हैं। फिलहाल, आरोपी की तलाश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि, मार्ग पर स्थित अश्रय ज्वेलर्स के सामने एमपी ऑनलाइन पर 'पुलिस' लिखी कार रुकी। उससे उतरकर आए व्यक्ति ने दुकानदार से 30,000 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराए, लेकिन दुकानदार द्वारा कैश रकम मांगने पर युवक ने बंदूक निकालकर दनादन फायरिंग कर दी। पहली गोली दुकानदार को छूते हुए निकल गई, जबकि दूसरी गोली सामने स्थित अक्षय ज्वेलर्स के शीशे में लगी। जबकि, तीसरी गोली हवा में फायर की गई।
दनादन गोलियों की आवाज गूंजने पर आसपास भगदड़ मच गई। इसमें एक गोली सामने मौजूद अक्ष्य ज्वेलर्स के कांच पर पड़ी, जिससे उसमें छेद हो गया। जबकि एक गोली पास खड़े युवक के पेट के पास से कपड़े फाड़ते हुए निकल गई। गनीमत रही कि, किसी को गोली नहीं लगी।
फायरिंग के दौरान चली एक गोली अक्षय ज्वेलर्स के शोरूम के कांच पर जा लगी, जिससे दुकान के शीशे में गोली का निशान पड़ गया। वहीं गोली के खाली खोखे सड़क पर पड़े मिले हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत इलाके को घेर लिया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है।
Updated on:
24 Oct 2025 07:09 pm
Published on:
24 Oct 2025 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग

