Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर लाइक करो पैसा कमाओ, इस लालच में आए तो बैंक खाता हो जाएगा खाली

लाइक करो पैसा कमाओ, इस लालच में आए तो बैंक खाता हो जाएगा खालीसोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे- यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर नया फर्जीवाड़ा लगातार मिल रही शिकायतों के बाद साइबर सेल ने जारी की एडवाइजरी

less than 1 minute read
Google source verification
Cyber fraud : साइबर ठगों ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का पूरा खाता खाली किया

Cyber fraud : साइबर ठगों ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का पूरा खाता खाली किया

सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे- यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर नया फर्जीवाड़ा कर साइबर जालसाज आपका बैंक खाता खाली करने वाले हैं। आपको आपके ही सोशल मीडिया एकाउंट पर घर बैठे पोस्ट लाइक करने का ऑफर देकर बैंक खाते में पैसा कमाई का ऑफर मिलेगा। आप लाइक करेंगे और पैसा आपके खाते में आने भी लगेगा। लालच बढ़ाने के लिए जालसाज आपको कुछ रूपए डिपॉजिट कर ज्यादा पोस्ट प्राप्त करने का ऑफर देंगे। आप खातों में पैसा जमा कराते चले जाएंगे और पोस्ट लाइक करने के नाम पर पैसा भी आता रहेगा। अचानक ये सब कुछ बंद हो जाएगा। जैसे ही आप अपना पैसा विड्रा करने का प्रयास करेंगे तो खाता फ्रीज बताएगा। इस प्रकार आपको पता चलेगा की आप फ्रॉड के शिकार हुए हैं। साइबर क्राइम सेल ने इसे टास्क फ्रॉड नाम देकर बचने की एडवाइजरी जारी की है।

ऐसे रहे टास्क फ्रॉड से सावधान

- सोशल मीडिया पर दिखने वाले जॉब संबंधी विज्ञापन की सत्यता की जांच कर ले।

- यदि आपको इन्वेस्टमेंट हेतु किसी टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया जाता है तो उस ग्रुप से तत्काल लेफ्ट कर दें।

- किसी भी अननॉन व्यक्ति को जिसको आप जानते नहीं है. यदि उसके द्वारा आपको मैसेज के माध्यम से जॉब करने हेतु अप्रोच किया जाता है तो आप उसे रिस्पांस न करें।

- यदि आपको जॉब का फार्म भरने हेतु कोई एपीके फाईल भेजी जाती है तो उसको इंस्टाल न करें। उसके तत्काल डिलीट कर दे।

- व्हाट्सएप के माध्यम से अननॉन खासतौर पर विदेशी कॉल को इग्नोर कर दें।

- सायबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर 1930 , भोपाल सायबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर 9479990636 पर शिकायत दर्ज करें।

वर्जन-------

टास्क फ्रॉड के नाम पर शहर में लोगों को शिकार बनाया जा रहा है। एडवाइजरी का पालन कर जालसाजों से इससे बचा जा सकता है।श्रुतकीर्ती सोमवंशी, डीसीपी, साइबर क्राइम