23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यपाल बागड़े ने पर्यावरणविद जाजू को ‘समाज गौरव’ उपाधि से किया अलंकृत

जोधपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी महाअधिवेशन “महेश्वरी महाकुंभ” में दिया यह सम्मान

less than 1 minute read
Google source verification
Governor Bagde honoured environmentalist Jaju with the title of 'Social Pride'

Governor Bagde honoured environmentalist Jaju with the title of 'Social Pride'

अखिल भारतवर्षीय महेश्वरी महासभा की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी महाअधिवेशन “महेश्वरी महाकुंभ” में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं अनुकरणीय योगदान के लिए पर्यावरणविद बाबूलाल जाजू को ‘समाज गौरव’ की उपाधि से अलंकृत किया गया।

यह सम्मान उन्हें पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण, पशु कल्याण, जल स्रोतों के पुनर्जीवन तथा हरित आवरण विस्तार के क्षेत्र में उनके दीर्घकालिक, निष्ठावान और प्रभावशाली योगदान के लिए प्रदान किया गया।

जोधपुर में आयोजित समारोह में यह सम्मान राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े तथा भारत सरकार के विधि आयोग के अध्यक्ष एवं सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी ने अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के अध्यक्ष संदीप काबरा की उपस्थिति में प्रदान किया। जाजू के सतत प्रयासों से न केवल प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण हुआ है, बल्कि भावी पीढ़ियों में पर्यावरण संरक्षण की चेतना भी सुदृढ़ हुई है।

उल्लेखनीय है कि इस सम्मान के लिए गठित चयन समिति में भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं न्यायपालिका से जुड़े न्यायमूर्ति सदस्य शामिल थे।