Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलयुगी बेटे ने मां पर कुल्हाड़ी से किए ताबड़तोड़ वार, काट डाले हाथ-पैर; गिड़गिड़ाती रही लेकिन बेटे को नहीं आई दया

Bharatpur News: मां पुकारती रही कि बेटा मत मार मुझे, लेकिन बेटे ने कोई दया नहीं दिखाई।

2 min read
Google source verification
attack

भरतपुर। बिजलीघर चौराहे के पास स्थित ठाकुर पायसा में सोमवार देर शाम बेटे ने मां पर हमला कर दिया। बेटे ने मां पर कुल्हाड़ी से हमला किया। गंभीर अवस्था में घायल को पास में ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे रैफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी पुत्र नशे में था। पिछले कुछ दिन से मां के साथ उसका विवाद चल रहा था।

जानकारी के अनुसार देर शाम करीब साढ़े आठ बजे बिजलीघर चौराहे के पास ठाकुर पायसा में महिला रुपनया उर्फ गुड्डी पत्नी स्व. समुंदर सिंह (40) घर में रसोईघर में खाना बना रही थी। अचानक उसका बड़ा बेटा सन्नी (22) ने आकर मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

बेटे ने मां के गर्दन, हाथ व पैर पर हमला किया। मां हमला होने के बाद पुकारती रही, लेकिन बेटे ने जरा सा भी रहम तक नहीं किया। इतने में ही छोटा बेटा अवनीत उर्फ तिमू पहुंचा तो आरोपी भागने में सफल हो गया। छोटे बेटे ने मां को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से हालत चिंताजनक होने पर मां को रैफर कर दिया गया।

पहले ही बना रखी थी हत्या की योजना

बताते हैं आरोपी पांच दिन पहले ही कुल्हाड़ी खरीद कर लाया था। वह अक्सर शराब के नशे में रहता था। पैसे लेने के चक्कर में आए दिन मां के साथ विवाद होता था। विवादों के कारण मां पिछले कुछ दिन पहले ही पीहर से आई थी। क्योंकि बेटे को काफी समझाने के बाद भी वह मान नहीं रहा था। मां के साथ आए दिन विवादों के कारण छोटा भाई भी परेशान था। पुलिस अधिकारियों ने बताया हादसा इतना वीभत्स था कि घटनास्थल पर खून ही खून फैला हुआ था।

मां कहती रही... बेटा मत मार मुझे

पड़ोसियों ने बताया कि घटना के समय मां की आवाज सुनकर वे घर के बाहर पहुंचे तो मां पुकारती रही कि बेटा मत मार मुझे, लेकिन बेटे ने कोई दया नहीं दिखाई। बल्कि वह कुल्हाड़ी को हवा में लहराते हुए भाग गया। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदी था। आए दिन कोई ना कोई झगड़ा करता रहता था।

बेटे ने किया मां पर हमला

बड़े बेटे ने कुल्हाड़ी से मां पर हमला किया है। हालत चिंताजनक है और उसे रैफर कर दिया गया है। आरोपी पुत्र फरार है। छोटे बेटे से घटना की जानकारी ली गई है।
-पंकज यादव, पुलिस उपाधीक्षक

यह भी पढ़ें: ब्यूटी पार्लर संचालिका ने व्यापारी को प्रेम जाल में फंसाया, रात के अंधेरे में मिलने बुलाया, फिर अश्लील VIDEO बनाकर की ऐसी डिमांड


बड़ी खबरें

View All

भरतपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग