Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर में भाई ने की भाई की निर्मम हत्या, कुल्हाड़ी से काट डाला, पिता की अंतिम क्रिया-कर्म के खर्च को लेकर हुआ झगड़ा

Barmer Crime: बाड़मेर में चौहटन क्षेत्र के नवातला जेतमाल गांव में भाई-भाई के बीच पैसों के विवाद में 30 वर्षीय किशनाराम ने 35 वर्षीय बड़े भाई गुणेशाराम की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। वार तुरंत ही घातक साबित हुआ और गुणेशाराम घटनास्थल पर ही लहूलुहान होकर गिर गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Barmer Crime

मृतक गुणेशाराम (फोटो- पत्रिका)

Barmer Crime: बाड़मेर जिले के चौहटन क्षेत्र के नवातला जेतमाल गांव में बुधवार रात एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें छोटे भाई ने आपसी विवाद में अपने बड़े भाई की हत्या कर दी।


पुलिस के मुताबिक, 30 वर्षीय किशनाराम और उसके 35 वर्षीय बड़े भाई गुणेशाराम के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर बहस हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि किशनाराम ने कुल्हाड़ी से अपने बड़े भाई के सिर पर वार कर दिया। वार तुरंत ही घातक साबित हुआ और गुणेशाराम घटना स्थल पर ही लहूलुहान होकर गिर गए।


घटना की सूचना मिलते ही बीजराड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चौहटन जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया। साथ ही पुलिस ने एफएसएल और एमओबी की टीम को बुलाकर घटना स्थल से सबूत जुटाए।


आरोपी भाई किशनाराम घटना के बाद फरार हो गया है। पुलिस की अलग-अलग टीमें उसे पकड़ने के लिए तलाश में लगी हुई हैं।


पत्नी की पहले हो चुकी है मौत


मृतक गुणेशाराम की पत्नी छह साल पहले 2019 में निधन हो चुकी थी और उसके कोई संतान नहीं थी। दोनों भाई एक ही घर में मां, छोटे भाई की पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे। पिता की भी तीन साल पहले मौत हो चुकी थी।


पिता के अंतिम संस्कार और क्रिया-कर्म में हुए खर्चों को लेकर दोनों भाइयों के बीच मनमुटाव पैदा हुआ था। यही मामूली विवाद बढ़ते-बढ़ते जानलेवा संघर्ष में बदल गया।


पुलिस ने क्या बताया


बीजराड़ थानाधिकारी मगाराम ने बताया, घटना घरेलू विवाद और आपसी लेन-देन के कारण हुई। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।


मृतक गुणेशाराम खेती-बाड़ी करके जीवन यापन करते थे और घटना की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग