Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलेक्ट्रिक वाहनों का जबरदस्त प्रदर्शन, सब्सिडी वाले हुए डबल

देश में इलेक्ट्रिक वाहन EV (Electric Vehicle) लोगों को रास आ रहे हैं। फेम-2 योजना के तहत इस साल अब तक पिछले साल से लगभग दोगुना ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन EV खरीदे गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Electric Vehicle की खरीदी पर मिल रही सब्सिडी, 500 खरीदारों के खाते में डेढ़ करोड़ रुपए जारी

Electric Vehicle

देश में इलेक्ट्रिक वाहन लोगों को रास आ रहे हैं। फेम-2 योजना के तहत इस साल अब तक पिछले साल से लगभग दोगुना ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे गए हैं। देश भर में इस साल इस माह की शुरुआत तक इस योजना में करीब साढ़े चार लाख वाहन खरीदे गए हैं। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में सवा दो लाख वाहन खरीदे गए थे।
लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पांडे ने बताया कि देश में फेम-2 के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने की नीति पर काम किया जा रहा है। नौ दिसम्बर तक देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के 64 ओरिजनल इक्विपमेंट निर्माता पंजीकृत हो चुके हैं और सात लाख सैंतालीस हजार इवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) इस योजना के तहत बेचे जा चुके हैं।
15 लाख से ज्यादा वाहनों को मिलेगी सब्सिडी
फास्टर एडॉप्शन एंड मैंन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, फेज 2 ( फेम-2) योजना के तहत पांच साल में 10 लाख टूव्हीलर, 5 लाख थ्री व्हीलर, 55 हजार चौपहिया पैसेंजर कारों और 7090 ई बसों को सब्सिडी देने का लक्ष्य है। एक अप्रैल 2019 में पांच साल के लिए लागू हुई इस योजना के तहत कुल 10 हजार करोड़ रुपए की बजट सहायता का प्रावधान है।
यूं बढ़े देश में फेम 2 के तहत इवी
वर्ष इवी की बिक्री
2019-20 19100
2020-21 48179
2021-22 237811
2022-23 442901 ( 9 दिसम्बर 22 तक)