Panchayat Election त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का चुनाव व मतदान रविवार को जिले के गुंडरदेही व गुरुर ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में होगा। यहां सरपंच, पंच, जनपद व जिला पंचायत सदस्य का चुनाव करेंगे। ग्राम सरकार चुनने के लिए गुरुर व गुंडरदेही विकासखंड के 2 लाख 78 हजार मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे और ग्राम सरकार चुनेंगे। शनिवार को पंचायत चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों जनपदों के मतदान केंद्रों के लिए चुनाव सामग्री का वितरण किया गया। रविवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान किया जाएगा, जिसके लिए हर मतदान केंद्रों में पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे।
गुंडरदेही जनपद: गुंडरदेही जनपद में कुल 117 ग्राम पंचायत हैं, जिसमें से 4 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध सरपंच चुन लिया गया है। ऐसे में सरपंच पद के लिए चुनाव अब 113 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा। क्योंकि यहां ग्राम पंचायत डौकीडीह, खल्लारी, मोंगरी व हल्दी में निर्विरोध सरपंच चुनी गई हैं। एक पंचायत में किसी ने नाम निर्देशन जमा नहीं किया इसलिए अब यहां 111 ग्राम पंचायतों में सरपंच के लिए कुल 481 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। वहीं यहां पंच के कुल 1684 पदों में से 695 सीटों में निर्विरोध पंच चुने गए। अब 988 सीटों के लिए 2959 प्रत्याशी मैदान में हैं। जनपद पंचायत सदस्य की 24 सीटों के लिए 89 प्रत्याशी हैं। जिला पंचायत सदस्य सीट के लिए भी मतदान होगा।
यह भी पढ़ें :
कुल ग्राम पंचायत - 117
कुल मतदान केंद्र - 305
कुल मतदाता - 1 लाख 65 हजार 386
पुरुष मतदाता - 82 हजार 126
महिला मतदाता - 83 हजार 216
4 अन्य मतदाता
गुरुर जनपद में कुल 77 ग्राम पंचायत हैं। दो ग्राम पंचायत पिकरीपार और हसदा पंचायत में सरपंच पद के लिए एक साल पहले ही सरपंच तय हो गया है। अब सरपंच के 75 सीटों के लिए कुल 310 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं। यहां पंच के कुल 1179 पदों में से 468 सीटों में निर्विरोध पंच चुने गए। अब 710 सीटों के लिए 1606 प्रत्याशी मैदान में हैं। जनपद पंचायत सदस्य के 21 सीटों में एक सीट पर निर्विरोध जनपद सदस्य चुनी गई हैं। अब 20 सीट के लिए 63 प्रत्याशी हैं। वहीं जिला पंचायत सदस्य सीट के लिए भी मतदान होगा।
यह भी पढ़ें :
कुल ग्राम पंचायत - 77
कुल मतदान केंद्र - 245
कुल मतदाता - 1 लाख 12 हजार 842
पुरुष मतदाता - 55 हजार 406
महिला मतदाता - 57 हजार 436
मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत चुनाव के लिए मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है। इसी दिन यहां मतगणना भी होगी। मतदान को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।
त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के लिए मतदान केन्द्र पर मतदाता की पहचान स्थापित करने के लिए 18 प्रकार के दस्तावेजों को मान्य किया गया है, जिसके अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त मतदाता पहचान-पत्र, बैंक एवं डाकघर के फोटोयुक्त पासबुक, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, राज्य, केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम अथवा स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों द्वारा जारी कर्मचारियों की फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट) कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान-पत्र, केन्द्रीय अथवा छत्तीसगढ़ राज्य माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी दसवीं एवं बारहवीं की फोटोयुक्त अंकसूची, बार कौंशिल द्वारा अधिवक्ताओं को जारी फोटोयुक्त परिचय-पत्र, फोटोयुक्त नि:शक्तता प्रमाण-पत्र, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी वैध फोटोयुक्त राशन कार्ड, महाविद्यालय अथवा विद्यालय द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र पहचान-पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लायसेंस के साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर सीईसी-ईआर द्वारा ऑनलाईन जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची को मान्य किया गया है। उक्त पर्ची को वेबसाईट सीजीएसईसी डॉट जीओवी डॉट इन पर नामवार सर्च कर डॉउनलोड किया जा सकता है।
संबंधित विषय:
Published on:
22 Feb 2025 11:40 pm