Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वीकृति के आठ साल बाद नवंबर या दिसंबर में शुरू होगा कॉलेज भवन का निर्माण

बालोद जिले के ग्राम माहुद (बी) एवं बासीन में कॉलेज भवन को प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है। नवंबर या फिर दिसंबर में भवन निर्माण शुरू हो जाएगा। इसकी पुष्टि लोक निर्माण विभाग ने की है।

2 min read
Google source verification
बालोद जिले के ग्राम माहुद (बी) एवं बासीन में कॉलेज भवन को प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है। नवंबर या फिर दिसंबर में भवन निर्माण शुरू हो जाएगा। इसकी पुष्टि लोक निर्माण विभाग ने की है।

बालोद जिले के ग्राम माहुद (बी) एवं बासीन में कॉलेज भवन को प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है। नवंबर या फिर दिसंबर में भवन निर्माण शुरू हो जाएगा। इसकी पुष्टि लोक निर्माण विभाग ने की है। माहुद (बी) में आठ साल पहले कॉलेज की घोषणा की गई थी। लेकिन कॉलेज का संचालन पुराने शासकीय भवन में किया जा रहा है। बासीन में चार साल बाद भवन निर्माण की कार्यवाही शुरू होगी। यहां टेंडर खुल गया है।

लोक निर्माण विभाग ने पहले ही जगह का चयन कर लिया

लोक निर्माण विभाग ने माहुद (बी) एवं बासीन में कॉलेज निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने पहले ही जगह का चयन कर लिया है। विभाग की टीम ने दोबारा निरीक्षण भी किया और नक्शा भी बना लिया है। दोनों कॉलेज भवन के लिए वर्क ऑर्डर का इंतजार है। विभाग के मुताबिक प्रत्येक कॉलेज भवन 4 करोड़ 65 लाख रुपए की लगात से बनेगा।

यह भी पढ़ें :

CG Crime News : नौ साल की मासूम बेटी की गला दबाकर फांसी के फंदे पर झूली आरोपी मां

जगह की कमी के कारण बैठने में होती है परेशानी

ग्रामीण डॉ. नारायण साहू ने बताया कि कॉलेज की सौगात मिली। इसका फायदा भी क्षेत्र के विद्यार्थियों को मिल रहा है। कॉलेज भवन का निर्माण नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब भवन निर्माण शुरू होगा तो इसका फायदा विद्यार्थियों को होगा।

यह भी पढ़ें :

Water Supply Scheme : जलप्रदाय योजना का 80 प्रतिशत काम पूरा, 2026 में 146 गांव में होगी पानी सप्लाई

जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा

लोक निर्माण विभाग के ईई पूर्णिमा चंद्रा ने कहा माहुद बी एवं बासीन में कॉलेज भवन का निर्माण होगा। प्रत्येक भवन निर्माण के लिए चार करोड़ 65 लाख की स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही कार्य भी शुरू किया जाएगा।