
सांकेतिक फोटो जेनरेट AI
बहराइच जिले में शुक्रवार सुबह एक बार फिर बाघ का आतंक देखने को मिला। हरखापुर तिरमुहानी गांव में खेत में गोबर बीन रही एक महिला पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया। महिला की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह उसकी जान बचाई। गंभीर रूप से घायल महिला को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
बहराइच जिले के धर्मापुर रेंज के अंतर्गत आने वाले हरखापुर तिरमुहानी गांव की है। बताया जा रहा है कि कुरेशा बानो (40) पत्नी निजामुद्दीन रोज की तरह सुबह खेत में गई थीं। तभी झाड़ियों में छिपे बाघ ने उन पर झपट्टा मारा और लहूलुहान कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ कुछ देर बाद महिला को छोड़कर गन्ने के खेतों में जा घुसा। लेकिन करीब एक घंटे तक उसकी दहाड़ से गांव में दहशत बनी रही।
ग्रामीणों के मुताबिक, पिछले एक महीने में इलाके में यह बाघ का तीसरा हमला है। करीब बीस दिन पहले उसने एक युवक को मार डाला था। जबकि पिछले हफ्ते दो किसानों को घायल कर दिया था। लगातार हो रहे हमलों से लोगों में भय व्याप्त है। अब ग्रामीण अकेले खेतों में जाने से कतराने लगे हैं।
Published on:
24 Oct 2025 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग

