Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहराइच में 22 लोगों से भरी नांव पलटी, 1 की मौत, 8 लापता, रातभर अपनों के इंतजार में रोते-बिलखते रहे परिजन

Bahraich boat accident : बहराइच में बड़ा हादसा हो गया। यहां 22 लोगों से भरी एक नाव पलट गई है। 8 लोग अभी भी लापता है, जबकि एक महिला की मौत हो गई है। 13 लोगों को SDRF ने बचा लिया है।

2 min read
Google source verification

बहराइच नाव हादसा, PC- X

उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुए नाव हादसे को 14 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अब तक 8 लोगों का कोई पता नहीं चल सका है।SSB, SDRF, NDRF और गोताखोरों की करीब 50 सदस्यीय टीम रातभर बचाव अभियान में जुटी रही। टीम ने करीब 5 किलोमीटर तक नदी के दोनों किनारों पर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन लापता लोगों का सुराग नहीं मिला।

रातभर नदी किनारे टिमटिमाते दीयों और टॉर्च की रोशनी में परिजन लापता हुए अपनों का इंतजार करते रहे। प्रशासन ने सुबह से ही रेस्क्यू दोबारा तेज कर दिया है। जिला अधिकारी ने कहा कि जब तक आखिरी व्यक्ति नहीं मिल जाता, सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।

मामला कतर्नियाघाट वन्यजीव रेंज के गांव भरथापुर का है। यह गांव सुजौली थाना क्षेत्र में आता है। भरथापुर गांव के ग्रामीण लखीमपुर के खैरटिया गांव से कौड़ियाला नदी के रास्ते नाव से आते-जाते हैं। नाव वापसी के समय नदी की बीच धारा में हिचकोले खाते हुए पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस और एसडीएम राम दयाल और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और लापता लोगों की तलाश में जुट गई। 13 लोगों को रेस्‍क्यू कर बचा लिया गया। वहीं 8 लोग लापता हैं। हादसे में एक महिला मजेई (60) की मौत हो गई। देर शाम पुलिस ने उसका शव बरामद किया।

हादसे में यह लोग अब तक बचाए गए

हादसे में सुरक्षित बचाए गए लोगों में भरथापुर के लक्ष्मी नारायण पुत्र विसेसर, रानी देवी पत्नी रामाधार, ज्योति पुत्री आनंद कुमार और हरिमोहन पुत्र रामकिशोर शामिल हैं। लापता लोगों में नाव चालक मिहीलाल समेत 8 लोग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि लापता लोगों में कुछ मेहमान भी थे।

CM ने प्रशासन और NDRF-SDRF को पहुंचने का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस और प्रशासन को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि तत्काल राहत कार्य को सुचारू रूप से कराना सुनिश्चित करें।

बाजार करने आए थे ग्रामीण

प्रत्यक्षदर्शी प्रेम सिंह ने बताया- भरथापुर वाले यहां बाजार करने आए थे। 6 बजे के बाद सभी नाव से वापस जा रहे थे। उनके साथ में कारीकोट, तिकुनिया और अन्य जगह के लोग भी थे। नाव पर 22 लोग सवार थे। यह सभी दूसरे गांव बाजार करने के लिए गए थे। रेस्क्यू अभी जारी है...।