5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Land Rover Defender Octa भारत में लॉन्च, Mercedes-AMG G 63 से ज्यादा पावरफुल, 1 मीटर गहरे पानी में भी दौड़ेगी लग्जरी SUV

Land Rover Defender Octa भारत में 2.59 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की गई है। 626hp V8 इंजन, 4.0 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड और शानदार ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के साथ, यह Mercedes-AMG G 63 को कड़ी टक्कर देती है। यहां जानें कीमत, फीचर्स और परफॉर्मेंस की पूरी डिटेल।

भारत

Rahul Yadav

Mar 26, 2025

Land Rover Defender Octa
Land Rover Defender Octa (Image Source: Land Rover)

लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 2.59 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसके साथ ही, कंपनी ने डिफेंडर ऑक्टा एडिशन वन भी पेश किया है, जिसकी पहले साल की कीमत 2.79 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। यह हाई-परफॉर्मेंस SUV सेगमेंट में आती है और मर्सिडीज-AMG G63 को टक्कर देती है। जहां G63 केवल 4.4 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, वहीं डिफेंडर ऑक्टा यह काम 4.0 सेकंड में कर लेती है।

Land Rover Defender Octa का इंजन और परफॉर्मेंस

डिफेंडर ऑक्टा में BMW से लिया गया 4.4-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड V8 इंजन दिया गया है, जो रेंज रोवर में भी इस्तेमाल होता है। हालांकि, इसे खासतौर पर डिफेंडर ऑक्टा के लिए 626 हॉर्सपावर और 750 Nm टॉर्क के लिए ट्यून किया गया है। पावर ट्रांसमिशन के लिए इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह SUV 250 किमी/घंटा की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है।

Land Rover Defender Octa की ऑफ-रोड क्षमताएं

ऑफ-रोडिंग के लिए इसमें 6D डायनेमिक्स सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है, जो हाइड्रोलिकली लिंक्ड डैम्पर्स के साथ आता है। इससे सड़क पर बॉडी रोल कम होता है और कठिन रास्तों पर बेहतर व्हील आर्टिकुलेशन मिलता है। इसमें पहले की तुलना में 28mm ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, 100mm ज्यादा वॉटर वेडिंग क्षमता और बेहतर अंडरबॉडी प्रोटेक्शन दी गई है। साथ ही, नए बंपर डिजाइन के कारण अप्रोच एंगल 2.5 डिग्री, डिपार्चर एंगल 2 डिग्री और ब्रेकओवर एंगल 1.1 डिग्री बेहतर हुआ है।

ये भी पढ़ें- कम खर्च में ज्यादा माइलेज, ये हैं भारत की सबसे सस्ती 5 CNG कारें

Land Rover Defender Octa का डिजाइन

डिफेंडर 110 बॉडी स्टाइल पर बेस्ड इस SUV में चौड़े व्हील आर्च, नया फ्रंट स्किड प्लेट डिज़ाइन और 319mm ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। इसमें 22-इंच के एलॉय व्हील्स और ऑल-सीजन टायर्स लगे हैं। इसे खास बनाने के लिए C-पिलर पर ऑक्टा बैज और ग्लॉस ब्लैक रूफ दिया गया है।

Land Rover Defender Octa का इंटीरियर और फीचर्स

केबिन के अंदर, डिफेंडर ऑक्टा में 3D-निट टेक्सचर वाले नए परफॉर्मेंस सीट्स मिलते हैं, जो इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट और बेहतर सपोर्ट के साथ आते हैं। इसमें बर्न्ट सिएना सेमी-एनालिन लेदर अपहोल्स्ट्री, 11.4-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और सेंटर कंसोल में बिल्ट-इन रेफ्रिजरेटर दिया गया है। साथ ही, इसमें बॉडी एंड सोल सीट ऑडियो टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसमें हाप्टिक मोटर्स सांग्स की धुन के साथ वाइब्रेट होती हैं, जिससे एक यूनिक एक्सपीरियंस मिलता है।

ये भी पढ़ें- लॉन्च से पहले Volkswagen Tiguan R Line SUV का खुलासा, जानें इंजन, फीचर्स और कलर ऑप्शन