Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्थ डेट बताती है कि किससे विवाह सफल होगा और किसे जीवन साथी बनाने पर भाग्य का मिलेगा साथ

Mulank 1 Marriage: ज्योतिष शास्त्र की मानें तो शादी सिर्फ दिलों और परिवारों के मेल की सामाजिक व्यवस्था ही नहीं, सितारों और फार्च्युन के मेल का भी अरेंजमेंट है। इसीलिए विवाह से पहले दोनों पार्टनर की कुंडली मिलाई जाती है। आइये जानते हैं कि किस बर्थ डेट के व्यक्ति के लिए कौन सा पार्टनर लकी होता है (Lucky Partner Matrimony )।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Pravin Pandey

Jun 01, 2025

Lucky Partner Matrimony Birth Date Numerology

Lucky Partner Matrimony Birth Date Numerology: मूलांक 1 के लिए लकी लाइफ पार्टनर (Photo Credit: Freepik and Patrika design)

Mulank 1 Marriage : अंकज्योतिष के अनुसार अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 1 होगा। इससे जातकों का स्वभाव, गुण और भाग्य का पता चल जाता है। ऐसे में अंक ज्योतिष से जानते हैं मूलांक 1 के लोगों के लिए कौन से मूलांक वाले सही और लकी जीवनसाथी (Lucky Partner Matrimony) होते हैं।


मूलांक 1 वालों का स्वभाव


अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 1 के लोग जन्मजात लीडर होते हैं। ये लोग आत्मनिर्भर, निर्णायक, साहसी, विचारों में अडिग और महत्वाकांक्षी होते हैं। ये लोग किसी के अधीन रहकर काम करना पसंद नहीं करते हैं। हालांकि कभी-कभी इनमें ईगो और गुस्सा बढ़ जाता है, जिससे रिश्तों में खटास आ सकती है।

प्यार और रिश्तों पर कैसा होता है रवैया

अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 1 का ग्रह सूर्य है। इस मूलांक के लोग प्यार में ईमानदार और समर्पित होते हैं। लेकिन इनका स्वभाव डोमिनेटिंग होता है। ये पार्टनर से भी समर्पण और वफादारी चाहते हैं। लेकिन कभी-कभी इनकी जिद और अहंकार रिश्ते में दूरी का कारण बन सकता है। ऐसे में इनका रिश्ता ऐसे लोगों के साथ सफल होता है, जिनमें धैर्य, समझदारी और सहनशीलता हो। आइये जानते हैं किन मूलांक वालों में ये गुण होते हैं, जिनसे मूलांक 1 वालों की अच्छी जोड़ी बनती है ..

मूलांक 2 के लोग भावुक, सौम्य और संतुलित


मूलांक 2 का ग्रह चंद्रमा है यानी बर्थ डेट 2, 11, 20, 29 है। इनका स्वभाव भावुक, संवेदनशील और सौम्य होता है। मूलांक 1 वाले सूर्य की तरह तेजस्वी होते हैं, ऐसे व्यक्ति के जीवन में संतुलन के लिए पार्टनर ऐसा होना चाहिए, जो चंद्रमा जैसा शांत हो। ऐसे में एक-दूसरे के पूरक बनते हैं। ऐसे में मूलांक 1 और मूलांक 2 का संबंध परिपक्व और संतुलित होता है। इनका रिश्ता प्यार भरा, समझदारी भरा और इमोशनल सपोर्ट वाला होता है।

ये भी पढ़ेंः Number 9 Numerology: रईस होते हैं मूलांक 9 वाले, ससुराल से मिलता है धन

मूलांक 3 के नैतिकता वाले लोग


मूलांक 3 वालों का ग्रह गुरु होता है यानी बर्थ डेट 3, 12, 21 और 30 है। बृहस्पति के प्रभाव से मूलांक 3 वाले ज्ञानी, व्यवस्थित और नैतिकता वाले होते हैं। मूलांक 1 की आत्मनिर्भरता और मूलांक 3 की स्थिरता साथ आने पर रिश्ता बेहद सफल होता है। दोनों ही एक-दूसरे की सोच और जीवन के प्रति दृष्टिकोण का सम्मान करते हैं। ऐसे में मूलांक 1 वालों का मूलांक 3 से रिश्ता मजबूत बनता है और ये उन्नति में पूरक बनते हैं। आत्मविश्वास और मार्गदर्शन से भरी साझेदारी, सम्मानजनक रिश्ता लकी साबित होता है।

मूलांक 5 वाले अपनी बुद्धिमत्ता से रिश्ता करते हैं मजबूत

मूलांक 5 वालों का ग्रह बुध है यानी जिनकी बर्थ डेट 5, 14, 23 है। ये चतुर, बातूनी और स्वीकार्य बनते हैं। जब मूलांक 1 की नेतृत्व क्षमता, मूलांक 5 की कम्युनिकेशन स्किल्स साथ आती है तो जोड़ी रोमांचक और प्रेरणादायी बनती है। दोनों साथ मिलकर अच्छा बिजनेस पार्टनर बन सकते हैं। इससे उन्नति होती है। नए विचारों की भरमार, दोस्ताना रिश्ता और व्यावसायिक सफलता दोनों मूलांक के विवाह के लिए बढ़िया आधार बनाते हैं।

ये भी पढ़ेंः Birth Date 8: आपकी बर्थ डेट 8, 17, 26 है तो जानें किस ग्रह का होगा असर, क्या करियर में मिलेगा ऊंचा मुकाम और कैसा रहेगा भाग्य

मूलांक 7 वालों से भी बनता है अच्छा रिश्ता


मूलांक 7 वाले गहरे चिंतनशील, आध्यात्मिक और रहस्यवादी स्वभाव के होते हैं यानी जिनकी बर्थ डेट 7, 16 और 25 है। मूलांक 1 के तेज और मूलांक 7 के गहराई वाले स्वभाव में अनोखा मेल होता है और ये एक दूसरे के पूरक होते हैं। ये बाहर से अलग दिखते हैं पर रिश्ता बनने पर आंतरिक मजबूती आती है। इनमें आत्मिक संबंध, आध्यात्मिक जुड़ाव और परिपक्वता से भरा प्यार पनपता है।

मूलांक 1 वालों का इनसे विवाह होगा लकी और सफल


ऐसे में मूलांक 1 का मूलांक 2, मूलांक 3, मूलांक 5 और मूलांक 7 से विवाह अनुकूल होता है और लकी साबित होता है।


बड़ी खबरें

View All

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग