Aam Aadmi Party protested in Amroha: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कम छात्र संख्या वाले सरकारी प्राइमरी स्कूलों को मर्ज करने का निर्णय लिया है। इस नीति के तहत जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या बहुत कम है, उन्हें बंद कर दिया जाएगा और वहां पढ़ रहे बच्चों को पास के अन्य सरकारी स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा।
सरकार के इस फैसले का आम आदमी पार्टी ने कड़ा विरोध किया है। बुधवार को अमरोहा कलेक्ट्रेट पर आप कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद हैदर के नेतृत्व में धरना दिया गया।
प्रदर्शन के दौरान मोहम्मद हैदर ने आरोप लगाया कि योगी सरकार स्कूलों को मर्ज करने के नाम पर बंद कर रही है, जो बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है। उन्होंने दावा किया कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को कमजोर कर पाठशालाओं के स्थान पर "मधुशालाएं" खोलने की दिशा में काम कर रही है।
आप नेता ने कहा कि पार्टी राज्य में कहीं भी स्कूल बंद नहीं होने देगी और इसके खिलाफ हर स्तर पर संघर्ष करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा व्यवस्था के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
Published on:
02 Jul 2025 04:36 pm