Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फार्महाउस पर चली खून की दावत! पिस्तौल से दागी गोलियां, किसान की दर्दनाक हत्या; सिर के उड़े चिथड़े

Amroha Murder News: यूपी के अमरोहा में रविवार रात एक फार्म हाउस पर चल रही डिनर पार्टी के दौरान 45 वर्षीय किसान की सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिर में लगी गोली से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

3 min read
amroha farmer murder farmhouse party dinner shooting

फार्महाउस पर चली खून की दावत! AI Generated Image

Farmhouse Murder in Amroha: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में रविवार देर रात एक फार्महाउस पर चल रही डिनर पार्टी के दौरान किसान की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। देहात थाना क्षेत्र के कांठ रोड स्थित उक्सी रायपुर गांव में हुई इस वारदात में 45 वर्षीय किसान अभिषेक सिंह की सिर में सटाकर गोली मारी गई। गोली इतनी नजदीक से चलाई गई कि उनके सिर के चिथड़े उड़ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस-फॉरेंसिक टीम मौके पर, जुटाए गए साक्ष्य

घटना की सूचना मिलते ही एएसपी अखिलेश भदौरिया, सीओ सिटी शक्ति सिंह और सीओ नौगांव सादात अवधभान भदौरिया मौके पर पहुंचे। देर रात तक पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए। मौके से मिले सुरागों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

परिवार में मचा कोहराम

मृतक अभिषेक सिंह उर्फ भूरे, हाशमपुर गांव के किसान श्रीराम सिंह के बेटे थे। परिवार में पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। परिवार के लिए वह घर के मुख्य सहारे थे। रविवार को कुछ लोगों के बुलावे पर वह कांठ रोड स्थित फार्महाउस पर डिनर पार्टी में गए थे, लेकिन रात उनके लिए मौत बनकर आई। घटना की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया।

रहस्यमयी पार्टी में जुटे थे 200 से ज्यादा लोग

पुलिस जांच में सामने आया कि फार्महाउस पर नगर पालिका से जुड़े एक ठेकेदार ने पार्टी रखी थी, जिसमें शहर के वार्ड 12 के करीब 200 से 250 लोगों को बुलाया गया था। खाने-पीने और शराब का पूरा इंतजाम था। शुरुआती पूछताछ में ज्यादातर लोगों ने चुप्पी साध ली, लेकिन कुछ ने दबी जुबान में पार्टी और ठेकेदार का नाम लिया है।

हत्या से पहले पंडाल के पास ले जाकर मारी गई गोली

बताया जा रहा है कि जब अधिकांश मेहमान खाना खाकर जा चुके थे, तभी कुछ लोग अभिषेक सिंह को पंडाल के बगल में बुलाकर ले गए। वहीं पर अज्ञात हमलावरों ने सटाकर सिर में गोली मार दी। गोली इतनी पास से चली कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद हत्यारे पार्टी से फरार हो गए। घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

भीड़ का गुस्सा बढ़ा, एक युवक हिरासत में

हत्या की खबर फैलते ही सैकड़ों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। परिजनों की चीख-पुकार और भीड़ का गुस्सा बढ़ता देख पुलिस अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूल गए। तनाव को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स बुलाया गया। इस दौरान पुलिस ने मौके से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है।

गांव में मातम, मोर्चरी तक गूंजती रही परिजनों की चीत्कार

अभिषेक की हत्या से पूरा गांव शोक में डूब गया है। गांव से लेकर मोर्चरी तक परिजनों की चीत्कार गूंजती रही। शव देखने पहुंचे लोगों की आंखें नम हो गईं। पुलिस के लिए भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया।

हत्या का कारण अब भी रहस्य, पुलिस की जांच जारी

पुलिस ने बताया कि अब तक हत्या के कारण का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि अभिषेक का कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था। फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एएसपी बोले - गहराई से जांच जारी

एएसपी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि किसान अभिषेक सिंह की सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। वारदात एक डिनर पार्टी में हुई थी। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि पार्टी किसने आयोजित की थी और इसका उद्देश्य क्या था। जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठाया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

अमरोहा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग