Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Waterfall incident: Video: मैनपाट के टाइगर प्वाइंट वाटरफॉल में फिसलकर गिरा युवक, चट्टानों से टकराकर हुई मौत

Waterfall incident: हादसे के बाद टाइगर प्वाइंट वाटरफॉल के पास मौजूद लोगों के बीच मच गई अफरा-तफरी, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

less than 1 minute read
Waterfall incident

Police on the spot (Photo- Video grab)

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से विख्यात मैनपाट के टाइगर प्वाइंट में रविवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। टाइगर प्वाइंट वाटरफॉल में एक युवक फिसलकर गिर (Waterfall incident) गया। चट्टानों से टकराने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं युवक को गिरते देख वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव निकालने का काम शुरु किया। मृत युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है।

मैनपाट के टाइगर प्वाइंट वाटरफॉल में स्थानीय समेत दूर-दराज से काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। रविवार की दोपहर करीब 3 बजे यहां नर्मदापुर निवासी एक युवक भी यहां पहुंचा था। इसी दौरान अचानक वह फिसलकर करीब 60-70 फीट नीचे गिर (Waterfall incident) गया।

हादसे में सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोटें आने से उसकी मौके पर ही मौत (Waterfall incident) हो गई। युवक यादव समुदाय का तथा मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। इसकी सूचना वहां मौजूद लोगों ने कमलेश्वर पुलिस को दी।

Waterfall incident: शव निकालने की प्रक्रिया शुरु

हादसे की सूचना मिलते ही कमलेश्वरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। वे वाटरफॉल एरिया के नीचे उतरे। यहां ऊंचाई से पानी गिरने के कारण पहले तो शव खोजने (Waterfall incident) में उन्हें मशक्कत करनी पड़ी। बाद में शव निकालने की प्रक्रिया शुरु की गई।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग