People out to house (Photo- Patrika_
अंबिकापुर। सोमवार की रात 25-30 की संख्या में हाथी शहर से लगे ग्राम पंचायत खैरबार व बधियाचुआं में पहुंच गए। हाथियों के रिहायशी इलाके (Elephants reached near city) में आने से लोग दहशत में आ गए। वे अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान वन विभाग की टीम ने रिहायशी इलाकों से हाथियों को जंगल की ओर ले जाने के प्रयास में जुटा रहा। हाथियों ने ग्राम अमेराडुगु में 2 ग्रामीणों के घरों को जहां तोड़ डाला, वहीं धान समेत अन्य फसलों को भी नुकसान पहुंचाया।
शहर से लगे ग्राम पंचायत खैरबार के अमेराडुगु गांव (Elephants reached near city) में सोमवार की रात 9 बजे 25-30 हाथियों का दल घुस आया। यह देख ग्रामीण दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल गए। वहीं वन अमला भी हाथियों को गांव से दूर खदेडऩे में लगा रहा।
ग्रामीणों का कहना था कि जितनी संख्या में हाथी विचरण कर रहे हैं, इस हिसाब से वन कर्मचारियों की संख्या काफी कम हैं। इसी बीच हाथियों ने श्रीराम तिग्गा पिता नान साय समेत एक अन्य का घर तोड़ (Elephants reached near city) डाला। वहीं हाथियों ने खेत में लगी फसलों को भी रौंदा।
हाथियों का दल खैरबार व अमेराडुगु से निकलकर निगम क्षेत्र (Elephants reached near city) के महामाया पहाड़ व बधियाचुआं गांव में पहुंचा गया। इस दौरान भी लोग घरों छोड़ सडक़ पर निकल गए। रात तक लोग घरों से बाहर ही रहे। इधर वन विभाग ने हाथियों को खदेड़ते हुए लालमाटी की तरफ भेजा। फिलहाल हाथी लालमाटी के जंगल में डेरा जमाए हुए हैं।
Updated on:
14 Oct 2025 01:31 pm
Published on:
14 Oct 2025 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग