Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर का पटरी पार एरिया, बन रहा उभरता हुआ बाजार

शहर के पटरी पार एरिया का यह उभरता हुआ बाजार है। पहले ट्रक यूनियन व कॉलोनियों को जाने का साठ फीट रोड मुख्य रास्ता था। इससे ही इसका नाम साठ फीट रोड पड़ा।

less than 1 minute read

शहर के पटरी पार एरिया का यह उभरता हुआ बाजार है। पहले ट्रक यूनियन व कॉलोनियों को जाने का साठ फीट रोड मुख्य रास्ता था। इससे ही इसका नाम साठ फीट रोड पड़ा। बाद में ओवरब्रिज बनने पर यहां भारी वाहन कम हो गए। पहले भी यहां कुछ दुकानें थी लेकिन 2010 के बाद यहां तेजी से दुकान खुलने का सिलसिला जारी है। आज पटरी पार एरिया में यह भी एक अच्छा बाजार बनता जा रहा है।


यह बाजार दाऊदपुर के पीछे से लेकर ट्रक यूनियन रोड तक है। जहां धीरे-धीरे विकास हो रहा है। इस बाजार के आसपास क्षेत्र में वार्ड नंबर 51, 52, 53, 54 व 55 हैं। दुकानदारों का कहना है कि इन वार्डों के लोग यहां सामान खरीदने के लिए आते हैं। यहां रेडीमेड, मेडिकल, हलवाई, परचून, जूते, सैलून, मोबाइल, सर्राफा, टेलर, इलेक्ट्रॉनिक, डेयरी आदि की दुकानों खुली हुई है। इन दुकानों से आसपास के लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरत का सामान खरीदने आते हैं।