अलवर जिले में सरिस्का की वादियों में हुई जोरदार बारिश के बाद रूपारेल नदी में पानी की जबरदस्त आवक हुई है। तेज बहाव के चलते नदी का जलस्तर बढ़ गया और भर्तृहरि की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिया के पास भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है और बैरिकेडिंग कर लोगों की आवाजाही नियंत्रित की जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार पानी के तेज बहाव से नदी में जमी जलकुंभी और गंदगी भी बहकर साफ हो जाएगी। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि मानसून फिलहाल सक्रिय है और आने वाले दिनों में और अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है। ग्रामीण और श्रद्धालु नदी किनारे पहुंचकर पानी का नजारा देख रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी के पास भीड़ न लगाएं और सावधानी बरतें।
Published on:
30 Aug 2025 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग