Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कट्टे की नोंक पर अवैध वसूली की मांग, दो बदमाशों को पकड़ा, एक फरार

बर्डोद के मुख्य बाजार में मोहन ज्वैलर्स पर बदमाशों का हमला, परिजनों ने दिखाई हिम्मत, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

2 min read

अलवर

image

mohit bawaliya

Oct 21, 2025

बर्डोद (अलवर). कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित मोहन ज्वैलर्स पर मंगलवार सुबह तीन-चार बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर अवैध वसूली की मांग करते हुए गाली-गलौज कर दी। ज्वैलर्स मालिक मोहन सोनी ने बहादुरी दिखाते हुए परिजनों को सूचना दी। परिजनों के मौके पर पहुंचते ही दो बदमाशों, राहुल धानका पुत्र हंसराज धानका और सलमान खान पुत्र लालाराम को धर दबोचा, जबकि तीसरा आरोपी नवीन सैनी मौके से फरार हो गया।

पीड़ित ने बताया कि यह तीसरी बार है जब आरोपी बदमाशों ने उससे अवैध वसूली की कोशिश की। घटना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना भेजा। मौके से एक देसी कट्टा, लकड़ी का डंडा, बिना नंबर की रेसर बाइक और प्लास्टिक की नलकी जब्त की गई।

रात में भी की थी घर पर मारपीट की कोशिश

मोहन सोनी के अनुसार, बीती रात भी उक्त बदमाशों ने उनके घर पहुंचकर गाली-गलौज एवं मारपीट की कोशिश की थी। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई थी, परंतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

पहले भी की थी मारपीट, अब खुलेआम धमकी

पीड़ित ने आरोप लगाया कि इन बदमाशों ने पूर्व में भी उनके ताऊजी के साथ मारपीट कर सिर फोड़ दिया था। मामले की रिपोर्ट सदर थाना में दर्ज है। कई बार अवैध वसूली की मांग कर चुके हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की, जिससे बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं।

बदमाशों की पहचान

जानकारी के अनुसार, अवैध वसूली और धमकी देने वालों में हर्ष शर्मा पुत्र भागेश शर्मा, नवीन सैनी पुत्र रोहिताश्व सैनी, राहुल धानका पुत्र हंसराज धानका और सलमान खान पुत्र लालाराम (सभी निवासी बर्डोद) शामिल हैं।

ग्रामीणों में आक्रोश, व्यापारियों ने जताया रोष

घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और व्यापारी मौके पर एकत्र हो गए। पूर्व सरपंच रामौतार सैनी, पूर्व प्रधान नंदराम औला, व्यापार मंडल सदस्य छोटेलाल भारद्वाज, मुकेश कुमार आदि ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।