घायल (फोटो - पत्रिका)
अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के करीरिया गांव में मंगलवार रात रास्ते से निकलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों व टांचियों से हमला कर दिया गया। इस झगड़े में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार राजेंद्र और राजेश बाइक से पेट्रोल लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सरकारी स्कूल के सामने गांव के दो युवकों ने उन्हें रोककर गाली-गलौज कर दी। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया और सभी अपने घर लौट गए।
परिजनों के अनुसार कुछ देर बाद आरोपियों में शामिल उदय सिंह, वीरेंद्र सिंह, अंगद सिंह और सौरभ सिंह अपने परिवारजनों के साथ राजेंद्र के घर पहुंचे और लाठी-डंडों व टांचियों से हमला कर दिया। इसमें जसवंत सिंह उर्फ कल्लू (45) के सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे उसका सिर फट गया। वहीं डालू सिंह (80) के पैर और राजेंद्र के हाथ व जांघ में चोटें आईं।
घायलों को पहले लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर जसवंत सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एएसआई शहजाद खान ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची थी और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने घटना को लेकर दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है।
Published on:
22 Oct 2025 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग