एसीबी की पकड़ में नगर पालिका राजगढ़ का बाबू (फोटो-पत्रिका)
अलवर। जिले के राजगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर पालिका के राजस्व एवं भूमि शाखा प्रभारी सहायक कर्मचारी रामहेत बैरवा को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एसीबी चौकी अलवर प्रथम की टीम ने की। बाबू को एसीबी ने शहरी सेवा शिविर से दबोचा है।
एसीबी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसकी पत्नी के नाम पर रेबारपुरा मोहल्ले, धोला खोजा की कोठी, राजगढ़ में वर्ष 2020 में खरीदे गए 242 वर्गगज के प्लॉट का पट्टा जारी कराने के लिए नगर पालिका में फाइल लगाई गई थी। इसके लिए आवश्यक ₹75,978 की पट्टा राशि जमा करवाने के बावजूद संबंधित पट्टा जारी नहीं किया गया।
जब शिकायतकर्ता ने इस संबंध में नगर पालिका के बाबू रामहेत बैरवा से संपर्क किया, तो उसने पट्टा जारी करने के लिए ₹10,000 और एक अन्य प्लॉट के कनवर्जन आदेश जारी करने के लिए ₹5,000 की रिश्वत मांगी। 10 अक्टूबर को आरोपी पहले ही ₹3,000 अग्रिम के रूप में ले चुका था।
सत्यापन के बाद आरोपी द्वारा शेष ₹12,000 रिश्वत की मांग की पुष्टि हुई। इस पर एसीबी ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कार्रवाई की और आज 13 अक्टूबर को आरोपी को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल एसीबी आरोपी से पूछताछ कर रही है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई के बाद नगर पालिका राजगढ़ में हड़कंप मच गया है और अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
Published on:
13 Oct 2025 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग