UP News अलीगढ़ में एक परिवार शादी की तैयारी में लगा हुआ था। पिता ने उम्र भर की कमाई भी जुटा ली थी लेकिन दुल्हन ने जो किया उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। शादी से एक महीने पहले दुल्हन घर में रखा सारा कैश और शादी के सारे जेवरात लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई।
यह घटना सासनीगेट थाना क्षेत्र की है। यहीं पर रहने वाले एक परिवार के घर में शादी थी। परिवार के सभी सदस्य शादी की तैयारी में लगे हुए थे लेकिन अब ये परिवार दुल्हन की तलाश में लगा है। परिजन बेटी की तलाश में पूरे शहर में भटक रहे हैं। जब कोई रास्ता नहीं मिला तो परिजन पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस को पूरा मामला बताते हुए दुल्हन की गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अब परिवार के साथ-साथ पुलिस भी दुल्हन की तलाश कर रही है। साथ में आरोपी युवक की भी तलाश की जा रही है।
आगरा रोड पर रहने वाले दुल्हन के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी 19 वर्षीय बेटी तीन अक्टूबर की दोपहर एक बजे से लापता है। वह अपने साथ घर से करीब एक लाख रुपये कैश, 15 तोले सोने के जेवर और 150 ग्राम चांदी की पायल भी ले गई है। बताया कि मोहल्ले का ही युवक संदीप भी गायब है। आशंका जताई कि संदीप ही उनकी बेटी को लेकर गायब हुआ है। परिजनों ने बताया कि नवंबर माह में शादी होनी है। इसलिए घर में जेवर व रुपये रखे थे। परिजनों ने ये भी आशंका जताई है कि संदीप गहने और कैश लेने के बाद उनकी बेटी की हत्या भी कर सकता है।
Updated on:
07 Oct 2025 10:55 am
Published on:
07 Oct 2025 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग