Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pushkar Mela 2024: मिलिए भैंसा अनमोल से, दिन में दो बार चाहिए स्मूद मसाज, 1500 के खाता है हर दिन ड्राई फ्रूट्स, 23 करोड़ है कीमत

Pushkar Fair Rajasthan: सिरसा, हरियाणा से लाया गया भैंसा जिसका नाम अनमोल है, आजकल पुष्कर पशु मेले में आर्कषण का केंद्र बना हुआ है।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Supriya Rani

Nov 12, 2024

Pushkar Fair 2024: पुष्कर मेले का आगाज हो चुका है। यह देश का सबसे बड़ा पशु मेला है जहां आपको ऊंट के करतब के अलावा कई प्रकार के पशु देखने को मिलेंगे जो सामान्य नहीं है बल्कि उनकी अपनी-अपनी खासियत की वजह से अकसर चर्चा में रहते हैं। इस मेले को देखने विदेशों से लोग आते हैं।

कार्तिक महीने में अजमेर से कुछ दूर स्थित पुष्कर में लगने वाला पुष्कर पशु मेला 2 नवंबर 2024 से शुरू हो चुका है जो 17 नवंबर तक चलेगा। पशुओं की बड़ी तादाद में यहां खरीद-फरोख्त होती है। गौर करने वाली बात ये है कि इनका आंकड़ा करोड़ों रुपए में चला जाता है।

भैंसा अनमोल बना आर्कषण का केंद्र

सिरसा, हरियाणा से लाया गया भैंसा जिसका नाम अनमोल है, आजकल पुष्कर पशु मेले में आर्कषण का केंद्र बना हुआ है। इसे देखने लोग दूर-दूर से आ रहे हैं जिसकी कीमत 23 करोड़ है। मतलब ये कह लीजिए कि उसकी कीमत से नोएडा जैसी महंगे मेट्रो सिटी में 20 महंगे घर आसानी से खरीदे जा सकते हैं। अनमोल की खासियत जानकर आप भी कहेंगे कि वाह क्या बात है!

दरअसल, अनमोल को रोज दिन 1500 रुपए तक के ड्राई फ्रूट्स खिलाए जाते हैं। उसे प्रतिदिन उच्च क्षमता वाला आहार दिया जाता है। रोज दिन के खानपान में 5 लीटर दूध, 4 किलो ताजे आनार, 30 केले, 20 प्रेटीन राइस एग तथा 250 ग्राम बादाम खिलाए जाते हैं। अनमोल दिन में दो बार नहाता है। उसे आमंड ऑयल और सरसों के तेल से स्मूद बॉडी मसाज करवाना पसंद है।

पहले से रहा है सुर्खियों में

बता दें कि इससे पहले अनमोल मेरठ में आयोजित अखिल भारतीय किसान मेले में मुख्य आर्कषण का केंद्र बन चुका है। पर्यटक खासतौर से अनमोल को देखने के लिए आ रहे हैं। अब पुष्कर पशु मेले में 23 करोड़ की कीमत वाला भैंसा अनमोल फिर एक बार सुर्खियों में है।

यह भी पढ़ें: Pushkar Mela 2024: देवउठनी एकादशी पर पुष्कर में बढ़ी रौनक, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई सरोवर में डुबकी