Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: कालूपुर में छह समेत आठ जगहों से मिले शंकास्पद दूध उत्पाद, बिक्री से रोका

पनीर के चार नमूनों के परिणाम भी सबस्टैंडर्ड

less than 1 minute read
Google source verification

अहमदाबाद की एक दुकान में खाद्य वस्तुओं की जांच करते मनपा कर्मी।

पनीर के चार नमूनों के परिणाम भी सबस्टैंडर्ड

Ahmedabad: त्योहारी मौसम को ध्यान में रखकर मनपा स्वास्थ्य विभाग की खाद्य शाखा की ओर से जांच अभियान जारी है। शहर के कालूपुर में मावा व पनीर जैसे दूध उत्पादों की दुकानों पर की गई जांच में शंकास्पद पनीर, मावा व मिठाई मिली हैं। दूसरी ओर शहर के विविध भागों से पिछले दिनों लिए गए पनीर के चार समेत पांच नमूनों के परिणाम सब स्टैंडर्ड (खराब) आए हैं।महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग की खाद्य शाखा की ओर से पिछले सात दिनों में कालूपुर में छह तथा अन्य दो जगहों पर जांच की गई। इस दौरान दुकानों से शंकास्पद मावा, पनीर, मिठाई व अन्य दूध से बनी शंकास्पद लगभग एक हजार किलो वस्तुओं को बिक्री से रोका गया। नोबलनगर, शाहीबाग, बापूनगर, नरोडा में पनीर के चार नमूनों के परिणाम खराब आए हैं। वस्त्राल में सेव टमाटर की सब्जी के नमूने भी सब स्टैंडर्ड आए हैं।

700 इकाइयों की जांच, पांच सील

खाद्य शाखा के अनुसार सात दिनों में शहर में खाद्य वस्तुओं की करीब 700 इकाइयों पर जांच की गई। इनमें नियमों में अनियमितता मिलने पर 244 को नोटिस जारी किए गए। जबकि 3.76 लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला गया। इसके अलावा अन्य पांच ऐसी इकाइयों को सील भी किया गया, जहां खाद्य वस्तुएं अस्वच्छ व खराब स्थिति में मिली थीं।