Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राशि के अनुसार कौन से लक्ष्मी मंत्र जपने चाहिए, मिलती है धन समृद्धि सफलता और सिद्धि

Lakshmi Mantra To Attract Money: आप धन समृद्धि और सफलता चाहते हैं तो धन की देवी मां लक्ष्मी के मंत्र मददगार बन सकते हैं। आइये जानते हैं राशि अनुसार लक्ष्मीजी बीज मंत्र के बारे में (Rashi anusar Laxmi Beej Mantra)..

3 min read
Google source verification

भारत

image

Pravin Pandey

May 15, 2025

Lakshmi Mantra To Attract Money

Lakshmi Mantra To Attract Money: राशि अनुसार लक्ष्मीजी के मंत्र

Rashi anusar Laxmi Beej Mantra Jap Niyam: बीज मंत्र को मूल मंत्र के नाम से भी जाना जाता है, जो दैवीय शक्तियों के हर मंत्र में किसी न किसी रूप में शामिल होते ही हैं। वैसे तो मां लक्ष्मी का हर मंत्र जाप सिद्धि, सफलता और धन प्रदान करने वाला है, लेकिन राशि अनुसार लक्ष्मी मंत्रों का जाप और प्रभावी हो जाता है, बशर्ते उसे नियम से जपा जाय तो आइये जानते हैं राशि के अनुसार लक्ष्मी बीज मंत्र और जाप के नियम

बीज मंत्र जपने के नियम (Laxmi Mantra For Money Niyam)

हिंदू धार्मिक ग्रंथों में बीज मंत्र जप के नियम बताए गए हैं, जिससे इनकी सिद्धि आसान हो जाती है। वाराणसी के पुरोहित पं. शिवम तिवारी से जानते हैं बीज मंत्र जप के नियम ..

1.मंत्र जप के समय गाय के शुद्ध घी का दीपक पूरे समय जलते रहना चाहिए।

2. माता लक्ष्मी का ध्यान करें और मंत्र जप के समय भगवान विष्णु से भी प्रार्थना करें कि उनके आशीर्वाद से आपका अनुष्ठान सफल हो और माता लक्ष्मी आप पर कृपा करें।

3. धन और सफलता के लिए रोज कम से कम 1 माला राशि अनुसार लक्ष्मी बीज मंत्र का जाप करना चाहिए। मान्यता है कि जितनी कठिनाई के बीच मन एकाग्र कर जप किया जाय उतनी जल्दी सिद्ध होता है, उदाहरण के लिए ग्रहण में शुरू किया गया जाप बहुत जल्द सिद्ध होता है।

4. मंत्र जप कुश (एक प्रकार की घास) के आसन पर बैठकर करना चाहिए, ऐसा संभव न हो तो साफ कपड़े का आसान बना लें और मंत्र जपें ।

5. मंत्र जप के बाद माला को पूजा स्थान पर रखें, मंत्र जप वाली माला को पहनना नहीं चाहिए। माता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप स्फटिक या कमलगट्टे की माला से करना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः

कैसे पता करें कि लगी है नजर? जानें नजर दोष के उपाय

    राशि के अनुसार लक्ष्मी बीज मंत्र (Rashi Anusar Laxmi Beej Mantra)


    मेष राशिः आपकी राशि मेष है तो आपको स्फटिक या कमलगट्टे की माला से ॐ ऐं क्लीं सौं: मंत्र का जप करना चाहिए।
    वृषभ राशिः आपकी राशि वृषभ है तो आपको स्फटिक या कमलगट्टे की माला से ॐ ऐं क्लीं श्रीं मंत्र का जप करना चाहिए।
    मिथुन राशिः मिथुन राशि के लोगों को स्फटिक या कमलगट्टे की माला से ॐ क्लीं ऐं सौं: मंत्र का जप करना चाहिए।
    कर्क राशिः कर्क राशि के लोगों को स्फटिक या कमलगट्टे की माला से ॐ ऐं क्लीं श्रीं मंत्र का जप करना चाहिए।

    सिंह राशिः इस राशि के लोग स्फटिक या कमलगट्टे की माला से रोज एक माला ॐ ह्रीं श्रीं सौं: मंत्र का जप करना चाहिए।
    कन्या राशिः इस राशि के लोगों को स्फटिक या कमलगट्टे की माला से ॐ श्रीं ऐं सौं: मंत्र जपना चाहिए।
    तुला राशिः आपकी राशि तुला है तो आपको स्फटिक या कमलगट्टे की माला से ॐ ह्रीं क्लीं श्रीं मंत्र जपना चाहिए।
    वृश्चिक राशि: आपकी राशि वृश्चिक है तो स्फटिक या कमलगट्टे की माला से ॐ ऐं क्लीं सौं: मंत्र का जाप करना चाहिए।

    ये भी पढ़ेंः

    Bada Mangal 2025: बड़े मंगल का हनुमानजी और भगवान राम का खास कनेक्शन, जानें नवाब से जुड़ी मान्यता, डेट और कैसे करें इस दिन पूजा

    धनु राशिः आपकी राशि धनु है तो आपको स्फटिक या कमलगट्टे की माला से ॐ ह्रीं क्लीं सौं: मंत्र का जप करना चाहिए।
    मकर राशिः आपकी राशि मकर है तो आपको स्फटिक या कमलगट्टे की माला से ॐ ऐं क्लीं ह्रीं श्रीं सौं: मंत्र का जप करना चाहिए।
    कुंभ राशिः आपकी राशि कुंभ है तो आपको स्फटिक या कमलगट्टे की माला से ॐ ह्रीं ऐं क्लीं श्रीं मंत्र का जप करना चाहिए।
    मीन राशिः आपकी राशि मीन है तो आपको स्फटिक या कमलगट्टे की माला से ॐ ह्रीं क्लीं सौं: मंत्र का जप करना चाहिए।