14 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भारत को F-35 फाइटर जेट्स देगा अमेरिका, चीन-पाकिस्तान की बढ़ेगी टेंशन

PM Modi US Visit: पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एक अहम विषय पर उनकी बातचीत हुई। इसके बाद ट्रंप ने भी इसकी पुष्टि की? क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

भारत

Tanay Mishra

Feb 14, 2025

US to give F-35 fighter jets to India
US to give F-35 fighter jets to India

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) का दो दिवसीय अमेरिका (United States Of America) दौरा चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि अब पीएम मोदी भारत वापस आने के लिए रवाना हो चुके हैं, लेकिन हर जगह उनके इस दौरे की बात हो रही है। अमेरिका दौरे के दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कई अहम विषयों पर चर्चा करने के साथ ही कई बड़ी डील्स भी फाइनल की। दोनों देशों के बीच रक्षा और सैन्य समझौता भी हुआ, जिसके तहत अमेरिका की तरफ से भारत को धांसू हथियारों की सप्लाई की जाएगी। इनमें एक ऐसा फाइटर जेट भी है, जो दुनिया के सबसे एडवांस फाइटर जेट्स में से एक है। हम बात कर रहे हैं F-35 फाइटर जेट की।

ट्रंप ने की पुष्टि

ट्रंप ने मीडिआ ब्रीफिंग के दौरान इस बात की पुष्टि की कि उनके और पीएम मोदी के बीच F-35 फाइटर जेट्स के बारे में भी बात हुई। ट्रंप ने यह भी साफ कर दिया कि अमेरिका, भारत को F-35 फाइटर जेट्स देगा। भारत भी पिछले कुछ समय से इस कमाल के लड़ाकू विमान को अपनी सेना में शामिल करना चाहता है और आने वाले समय में F-35 फाइटर जेट्स भारतीय सेना की शान बढ़ाएगा।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में भीषण बम धमाका, 10 लोगों की मौत और 6 घायल

F-35 सबसे एडवांस्ड फाइटर जेट्स में से एक

F-35 सबसे एडवांस्ड फाइटर जेट्स में से एक है। यह अमेरिका निर्मित फिफ्थ जनरेशन फाइटर जेट है, जो लॉकहीड मार्टिन (Lockheed Martin) कंपनी द्वारा बनाया जाता है। इसके तीन वैरिएंट्स F-35A, F-35B और F-35C हैं। इस फाइटर जेट में स्टील्थ टेक्नोलॉजी पाई जाती है, जो इसको और भी खतरनाक बनाती है। इसमें एयर-टू-एयर मिसाइल, एयर-टू-सरफेस मिसाइल, एंटी-शिप मिसाइल, बम लोड किए जा सकते हैं, जिससे हवा, धरती और पानी में भी दुश्मन पर हमला किया जा सकता है और वो भी सटीक। इस फाइटर जेट से न सिर्फ शार्ट रेंज हमले किए जा सकते हैं, बल्कि लॉन्ग रेंज हमले भी बेहद ही आसानी से किए जा सकते हैं। इस सुपरसॉनिक फाइटर जेट की स्पीड बहुत तेज़ है, जिससे दुश्मन की पकड़ में आने और उसके हमलों से आसानी से बचा जा सकता है।


भारतीय सैन्य शक्ति को मिलेगी मज़बूती

F-35 फाइटर जेट्स के मिलने से भारतीय सेना की शक्ति और बढ़ेगी। अपनी कमाल की खूबियों से F-35 फाइटर जेट्स भारतीय सेना को और ज़्यादा मज़बूत बनाएंगे।

चीन-पाकिस्तान की बढ़ेगी टेंशन

F-35 फाइटर जेट्स की सप्लाई भारत को कब होगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि भारतीय सेना में इस लड़ाकू विमान के शामिल होने से न सिर्फ बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि चीन और पाकिस्तान की टेंशन भी बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें- आग भड़कने से साउथ कोरिया में 6 लोगों को आया हार्ट अटैक और हुई मौत