24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक अकेले हिप्पो के आगे तीन शेरों की नहीं चली, डरकर नदी से भागने को हुए मजबूर

शेर को सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है और तीन शेर एक साथ और भी खतरनाक हो जाते हैं। लेकिन एक अकेले हिप्पो के आगे तीन शेर भी कुछ नहीं कर पाए। कैसे? आइए नज़र डालते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Jan 24, 2026

Three lions ran away in fear from one hippo

Three lions ran away in fear from one hippo

शेर को जंगल का राजा कहा जाता है और उसे सबसे खतरनाक जानवरों में गिना जाता है। आमतौर पर जंगल के अधिकांश जानवर शेर से डरते हैं और उससे दूरी बनाए रखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शेर को भी डर लग सकता है? सुनने में यह अजीब जरूर लगता है, लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक पुराने वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जिसमें एक अकेले हिप्पो ने तीन शेरों को डराकर भगा दिया।

अकेले हिप्पो से घबरा गए तीन शेर

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक पुराने वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन शेर नदी में मौजूद होते हैं। इसी दौरान अचानक एक हिप्पो तेजी से उनकी ओर आता है। हिप्पो को अपनी तरफ बढ़ते देख तीनों शेर घबरा जाते हैं और नदी से बाहर भागने लगते हैं।

एक अकेले हिप्पो ने नदी से खदेड़ दिए तीन शेर

वीडियो में आगे दिखता है कि हिप्पो तेज़ी से शेरों का पीछा करता है और उन्हें नदी से बाहर खदेड़ देता है। तीन शेर हिप्पो के डर से दुम दबाकर भागते नजर आते हैं। इस हैरान करने वाले वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई बार शेयर किया जा चुका है और लोगों को यह काफी पसंद भी आता है।