22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy New Year 2026 के जश्न का न्यूजीलैंड से हुआ रंगबिरंगा धमाकेदार आगाज, देखें वीडियो

Sydney Fireworks: दुनिया में सबसे पहले न्यूजीलैंड के ऑकलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 2026 का स्वागत शानदार आतिशबाजी से हुआ। भारत में भी होटलों व क्लबों से गोवा की पार्टियों तक जश्न का माहौल है, जहां युवा उत्सव रहे हैं।

3 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Dec 31, 2025

Happy New Year 2026

न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया में आतिशबाजी से शुरू हुआ न्यू ईयर का जश्न। (फोटो : AI Support)

Sydney Fireworks 2026: न्यू ईयर 2026 की खुशियां शाम से ही नजर आ गईं और पूरा देश-दुनिया उत्साह से भरा हुआ दिखा। हर तरफ लोगों ने पुराने साल को अलविदा कहा और नए साल का स्वागत किया। ऑस्ट्रेलिया से भारतवंशी रेखा राजवंशी, शकील अख्तर व रूबिना ने बताया कि आतिशबाजी (Sydney Fireworks 2026) की रौनक, पार्टियों का शोर और परिवार के साथ खुशियां बांटने का माहौल हर जगह दिखाई दिया। इस बार का जश्न (New Year 2026) होटलों और क्लबों के साथ घरों में भी मनाया गया। वहीं शहरों में पार्टी का क्रेज चरम पर रहा। आइए जानते हैं कि भारत (India New Year) और दुनिया में नए साल का स्वागत कैसे किया गया।

दुनिया में सबसे पहले नए साल की शुरुआत (Auckland Celebrations)

दुनिया में न्यू ईयर का जश्न सबसे पहले प्रशांत महासागर के छोटे द्वीपों से शुरू होता है। न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में रंगबिरंगी शानदार आतिशबाजी के साथ 2026 का स्वागत किया गया। आसमान रंग-बिरंगे पटाखों से जगमगा उठा और लोग खुशी से झूमते नजर आए। इसके कुछ देर बाद ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में लाखों लोग हार्बर ब्रिज के पास जमा हुए। वहां का आतिशबाजी का नजारा दुनिया भर में मशहूर है और इस बार भी यह बेहद खूबसूरत रहा। ये शुरुआती जश्न देखकर लगता है कि नया साल पूरी दुनिया के लिए नई उम्मीदें और खुशियां लेकर आ रहा है।

भारत में रात भर जश्न और धार्मिक रुझान

भारत में नए साल का जश्न रात 12 बजे तेज हो गया और लोग देर तक डांस करते रहे। इस बार एक नया ट्रेंड दिखा – युवा पार्टी की जगह धार्मिक स्थलों पर भी नजर आए। अयोध्या का राम मंदिर, वाराणसी का काशी विश्वनाथ, मथुरा-वृंदावन के मंदिर और उज्जैन का महाकालेश्वर जैसी जगहों पर भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दी। लोगों ने पूजा-अर्चना और दर्शन से नए साल की शुरुआत की।

पर्यटक यहां खूब पहुंचे

हिल स्टेशनों जैसे शिमला, मनाली, गोआ और देहरादून में भी पर्यटक खूब पहुंचे। ठंडी हवाओं में बोनफायर और परिवार के साथ समय बिताना लोगों की पहली पसंद है। वहीं छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में पिकनिक स्पॉट्स पर न्यू ईयर मनाया गया।

बड़े शहरों में संगीतमय पार्टी

मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और पुणे जैसे मेट्रो शहरों में जश्न का अलग ही रंग दिखा। मुंबई के मरीन ड्राइव और गेटवे ऑफ इंडिया पर हजारों लोग जुटे, जबकि गोवा के बीचों पर कपल्स ने बीच पार्टी और म्यूजिक फेस्टिवल का मजा लिया। गोवा तो नए साल के लिए सबसे पॉपुलर जगह रही, जहां देसी-विदेशी पर्यटकों ने मिल कर डांस और आतिशबाजी का लुत्फ उठाया।

हैप्पी न्यू ईयर पर देर रात तक डांस किया

देश में होटल्स में डांस का माहौल रहा। दिल्ली में कनॉट प्लेस और इंडिया गेट के आसपास ट्रैफिक पर पाबंदियां लगी हुई थीं। भोपाल में नए साल का स्वागत 'ओपन एयर' पार्टियों और निजी गेट-टुगेदर के साथ हुआ। शाम से वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई थी और पार्किंग के लिए विशेष जगहें बनाई गई थीं। नोएडा और गुरुग्राम में भी जाम से बचने के लिए डायवर्जन लागू था।

बैकयार्ड में 'बार्बेक्यू' और' बोनफायर' के साथ जश्न

पुलिस ने हजारों जवानों को तैनात किया था, ताकि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती हो और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित रहे। महाराष्ट्र में रेस्टोरेंट और पब सुबह 5 बजे तक खुले रहक, जिससे पार्टी करने वालों ने खूब एंजॉय किया। इस साल लोग होटलों के साथ ही अपने घरों की छतों (terrace parties), फार्महाउस और बैकयार्ड में 'बार्बेक्यू' और 'बोनफायर' के साथ भी अपनों के बीच समय बिताते हुए दिखाई दिए।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: खुशी और उम्मीदें

सोशल मीडिया पर लोग नए साल की बधाइयां दे रहे हैं। कोई कह रहा है, "नया साल नई शुरुआत लेकर आए", "हैप्पी न्यू ईयर", नया साल मुबारक हो", तो कोई पुराने साल की यादें शेयर कर रहा है। लॉन्ग ड्राइव के सीन भी दिखाई दिए। युवा धार्मिक जश्न को पसंद कर रहे हैं, जबकि पार्टी लवर्स ने शहरों की रौनक का मजा लिया। कुल मिलाकर, हर कोई 2026 से बेहतर दिनों की उम्मीद कर रहा है – ज्यादा खुशियां, सफलता और शांति।

एक नजर दूसरे कोण से देखें

इस जश्न के बीच एक साइड एंगल यह भी दिखा कि कई लोगों ने शांत तरीके से नए साल का स्वागत करना पसंद किया। कुछ जगहों पर नॉइजलेस पार्टी या साइलेंट डिस्को हुए, जहां हेडफोन से म्यूजिक सुनकर डांस किया गया। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कुछ शहरों में पटाखों पर बैन है। साथ ही, सुरक्षा के नाम पर सख्ती से कई लोग परेशान भी हुए, लेकिन लोगों की नजर में यह सब सुरक्षित जश्न के लिए जरूरी था।

आपका न्यू ईयर बहुत खास

नया साल सबके लिए खुशियां लेकर आए। आप कैसे मना यह जश्न? परिवार के साथ, दोस्तों के साथ या अकेले शांतिपूर्वक? जो भी हो, 2026 आपको ढेर सारी सफलता और खुशियां दे। हैप्पी न्यू ईयर 2026!